Advertisement

ESIC, EPFO के फायदे आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को भी मिलेंगे: बंडारू

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को कहा कि केंद्र शीघ्र ही ईएसआईसी व ईपीएफओ के फायदे आंगनबाड़ी, आशा तथा मध्यान्न भोजन योजना में काम कर रहे कार्यकर्ताओं को भी देगा.

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय
BHASHA
  • हैदराबाद,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को कहा कि केंद्र शीघ्र ही ईएसआईसी व ईपीएफओ के फायदे आंगनबाड़ी, आशा तथा मध्यान्न भोजन योजना में काम कर रहे कार्यकर्ताओं को भी देगा. उन्होंने कहा, "हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं व मध्यान्न भोजन कार्यकर्ताओं को यह देने जा रहे हैं. इनमें से 90 प्रतिशत कार्यकर्ता महिला हैं. विचार यही है कि उन्हें ईएसआईसी व ईपीएफओ का फायदा दिया जाए. वे वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं. उनके पास कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है. वे सरकार की सेवा कर रहे हैं न कि निजी."

Advertisement

मंत्री ने कहा, "मैंने एक समिति गठित की जिसमें महिला व बाल विकास मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, श्रम मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय शामिल है. मुझे आपको बताते हुए खुशी है कि वित्त मंत्री ने इस पर सहमति जताई है."

दत्तात्रेय ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कुछ प्रतिष्ठित महिला हस्तियों के साथ एक संगोष्ठी में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने महिला कल्याण के लिए एनडीए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को रेखांकित किया और कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने देश में महिला कामगारों के फायदे के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement