Advertisement

'ब्रेक्जिट' के बाद EU का साथ छोड़ने के लिए ब्रिटेन ने मांगी मोहलत

ब्रेक्जिट को लेकर दूसरे जनमत संग्रह की मांगों के बीच ब्रिटेन ने ईयू से अलग होने के लिए मोहलत की मांग की है. ब्रिटेन की जनता की ओर से ब्रेक्जिट के लिए बहुमत दिए जाने के बाद अब यूरोपियन यूनियन ने कहा है कि जितनी जल्दी संभव हो सके ब्रिटेन ईयू को छोड़ दे.

ब्रिटेन में ईयू से अलग होने के समर्थन में जनमत संग्रह ब्रिटेन में ईयू से अलग होने के समर्थन में जनमत संग्रह
केशव कुमार
  • लंदन,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

ब्रेक्जिट को लेकर दूसरे जनमत संग्रह की मांगों के बीच ब्रिटेन ने ईयू से अलग होने के लिए मोहलत की मांग की है. ब्रिटेन की जनता की ओर से ब्रेक्जिट के लिए बहुमत दिए जाने के बाद अब यूरोपियन यूनियन ने कहा है कि जितनी जल्दी संभव हो सके ब्रिटेन ईयू को छोड़ दे. लेकिन दूसरी ओर, ब्रिटेन इस पूरी कार्रवाई के शुरू होने में वक्त लगने की बात कर रहा है.

Advertisement

कैमरन ने उत्तराधिकारी को सौंपी बातचीत की जिम्मेदारी
ब्रिटेन में ईयू से अलग होने के समर्थन में जनमत संग्रह के बाद एक संयुक्त बयान में कहा गया कि अब हम ब्रिटेन सरकार से उम्मीद करते हैं कि ब्रिटिश जनता के इस फैसले को जितना जल्दी संभव हो अमल में लाया जाए, हालांकि यह प्रक्रिया दुखदायी हो सकती है. ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि वह अपने उत्तराधिकारी को इस संबंध में बातचीत की जिम्मेदारी सौपेंगे.

हालात से निपटने के लिए साथ आएंगे ईयू नेता
ईयू अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क, यूरोपीय आयोग प्रमुख ज्यां क्लाउड जंकर, ईयू संसद के नेता मार्टिन शुल्ज और डच प्रधानमंत्री मार्क रूटे की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि किसी भी तरह की देरी बिना किसी वजह के अनिश्चतता बढ़ाएगी. इस फैसले के बाद कई यूरोपियन नेता आने वाले वक्त में इस संकट की स्थिति से निपटने की योजना के लिए साथ आएंगे.

Advertisement

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने जताया अफसोस
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि वह सोमवार को फ्रांस और इटली के नेताओं और ईयू के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क के साथ मिलकर सुधार योजनाओं का रोडमैप तैयार करेंगी. मर्केल ने कहा कि ब्रिटिश जनता के इस फैसले को हम दुख के साथ स्वीकार करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि इस फैसले से यूरोप और यूरोपियाई एकता की प्रक्रिया को एक झटका लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement