Advertisement

महाराष्ट्र में सरकार पर फैसला नहीं, पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यपाल से मिलकर कहा है कि वो महाराष्ट्र में अकेले सरकार नहीं बना सकती. इसके अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को पहली लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी ने 30 मौजूदा विधायकों को टिकट दिए हैं जबकि 10 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.....

देवेंद्र फडणवीस देवेंद्र फडणवीस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यपाल से मिलकर कहा है कि वो महाराष्ट्र में अकेले सरकार नहीं बना सकती. इसके अलावा मशहूर स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर सलीम खान ने कहा कि हमें स्कूलों की और अस्पतालों की जरूरत है. मेरी सलाह यही होगी कि अयोध्या में जो 5 एकड़ जमीन मस्ज‍िद बनाने के लिए दी गई है, उस पर हम कॉलेज बना सकते हैं. पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.....

Advertisement

मंझधार में महाराष्ट्र, BJP ने राज्यपाल से कहा- हम अकेले नहीं बना सकते सरकार

महाराष्ट्र में सरकार गठन का मामला और उलझ गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यपाल से मिलकर कहा है कि वो महाराष्ट्र में अकेले सरकार नहीं बना सकती. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील अपने विधायकों के साथ बैठक की और उसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्यपाल से कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में अकेले सरकार नहीं बना सकती.

अयोध्या फैसले पर बोले सलीम खान- हमें मस्जिद की जरूरत नहीं, 5 एकड़ में स्कूल बनवा दें

अयोध्या मामले पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद के निर्माण के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया. इस फैसले का स्वागत पूरे देश में किया गया. मशहूर स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर सलीम खान ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. सलीम ने कहा कि मुसलमानों को इस मामले पर चर्चा नहीं करना चाहिए, बल्क‍ि उन्हें अपनी बुनियादी समस्याओं और उनके हल पर चर्चा करनी चाहिए. यह‍ मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि हमें स्कूलों की और अस्पतालों की जरूरत है. मेरी सलाह यही होगी कि अयोध्या में जो 5 एकड़ जमीन मस्ज‍िद बनाने के लिए दी गई है, उस पर हम कॉलेज बना सकते हैं.

Advertisement

झारखंड चुनावः बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, कई मौजूदा विधायकों का कटा टिकट

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को पहली लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी ने 30 मौजूदा विधायकों को टिकट दिए हैं जबकि 10 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. मुख्यमंत्री रघुबर दास जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 52 उम्‍मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. रविवार को भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और अरुण सिंह ने सीटवार पार्टी प्रत्‍याशियों के नाम का एलान किया. उम्‍मीदवारों के टिकट देने में सभी वर्ग का ख्‍याल रखा गया है.

अभिनंदन को 2 दिन भी नहीं रोक सका था पाकिस्तान, अब कर रहा ओछी हरकत

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह लगातार भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है और घटिया हरकत पर उतर आया है. इस बार पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर ओछी हरकत की है. भारत के जांबाज पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान 48 घंटे भी नहीं रोक पाया था, लेकिन अब वो अभिनंदन के पुतले को कराची में पाकिस्तानी वायुसेना के वॉर म्यूजियम में लगाया है. इसमें पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के जाबांज अधिकारी अभिनंदन को कैदी के रूप में दिखाने की नापाक कोशिश की है.

Advertisement

रामलला को आम नागरिक की तरह कोर्ट ने क्यों दिया जमीन का हक, जानिए क्या कहता है कानून

सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायमूर्तियों की पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए भगवान राम के बाल स्वरूप राम लला विराजमान को अयोध्या की विवादित जमीन को असली मालिक माना है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट जितेंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि भारत में हिंदुओं के देवी-देवताओं को जूरिस्टिक पर्सन यानी लीगल व्यक्ति माना जाता है और इनको आम लोगों की तरह सभी कानूनी अधिकार होते हैं. उन्होंने बताया कि देवी-देवताओं को संपत्ति अर्जित करने, बेचने, खरीदने, ट्रांसफर करने और न्यायालय केस लड़ने समेत सभी कानूनी अधिकार होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement