Advertisement

सोशल मीडिया पर युवाओं को हिजबुल के नेटवर्क से जोड़ता था कमांडर बुरहान वानी

सेना के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को हिजबुल का कमांडर और पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी ढेर हो गया. लेकिन बुरहान वानी के बारे में ऐसी कई बाते हैं जो आप जानकर हैरान हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कौन था बुरहान और वह आतंक की दुनिया से कैसे जुड़ा?

प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

सेना के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को हिजबुल का कमांडर और पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी ढेर हो गया . लेकिन बुरहान वानी के बारे में ऐसी कई बाते हैं जो आप जानकर हैरान हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कौन था बुरहान और वह आतंक की दुनिया से कैसे जुड़ा?

1. साल 2010 में सिर्फ 15 साल की उम्र में बुरहान हिजबुल मुजाहीद्दीन से जुड़ गया था. ऐसा माना जाता है कि सेना ने उसके भाई के साथ दुर्व्यवहार किया था. इसलिए वह आतंकी बना.

Advertisement

2. बुरहान कश्मीर के त्राल में शरीफाबाद का रहने वाला था. उसके पिता मुजफ्फर अहमद वानी स्कूल के हैडमास्टर थे.

3. सुरक्षाबलों की माने तो वानी ने अभी तक कोई आतंकी वारदात को अंजाम नहीं दिया था लेकिन फिर भी वह मोस्ट वांटेड था.

4. वानी ने सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को हिजबुल से जुड़ने का आह्वान किया. माना जाता है कि उससे प्रेरित होकर कश्मीर के कम से कम 70 युवाओं ने भारत के खिलाफ जंग के लिए हथियार उठाए.

5. सुरक्षा बलों ने बुरहान को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए 10 लाख का इनाम रखा था.

6. बीते साल लश्कर-ए-तैयबा, जैश व हिजबुल मुजाहिदी के आतंकियों की बैठक के बाद अपने पूरे गुट के साथ फौजी वर्दी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद वह तेजी से कश्मीरी युवाओं का हीरो बना.

Advertisement

7. बुरहान के भाई खालिद मुजफ्फर वानी को बीते साल सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement