Advertisement

Exclusive: राजीव शुक्ला ने कहा, 'IPL-9 होगा और 8 टीमें खेलेंगी'

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के बैन का फैसला आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपना पहला इंटरव्यू दिया है.

राजीव शुक्ला राजीव शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के बैन का फैसला आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपना पहला इंटरव्यू दिया है. हमारे सहयोगी चैनल इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल-9 होगा और इसमें 8 टीमें ही खेलेंगी.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई लोढ़ा समिति ने मंगलवार को इस मामले में फैसला सुनाते हुए गुरुनाथ पयप्पन और राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगाया. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर 2 साल का बैन भी लगाया. शुक्ला ने साथ ही कहा कि बीसीसीआई लोढ़ा पैनेल की रिपोर्ट को लागू करेगी. शुक्ला ने इंटरव्यू में कहा कि बीसीसीआई इस पर काम कर रही है कि कैसे अगले सीजन में 8 टीमें हिस्सा लें.

Advertisement

शुक्ला ने कहा, 'आईपीएल मजबूत ब्रांड है, इसे बचाया जाएगा.' शुक्ला ने इंटरव्यू में कहा कि बीसीसीआई के पास आईपीएल-9 से पहले इस दिशा में काम करने का अच्छा खासा समय है. उन्होंने कहा, 'रविवार को होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हम एक समिति बनाएंगे. यह समिति देखेगी कि खिलाड़ियों और आईपीएल के हित में क्या अच्छा है और इस पर फैसला लेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement