Advertisement

Exclusive: अपने नए शो के प्रमोशन के लिए आजतक पर पहुंचे कपिल ने इस अंदाज में गुदगुदाया

छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा की वापसी का दर्शकों को खासा इंतजार है. वैसे वह 23 अप्रैल से नया शो लेकर आ रहे हैं. इस शो में कौन क्या बनेगा, इसका खुलासा उन्होंने आजतक पर किया है.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

23 अप्रैल को सोनी पर टेलिकास्ट होने जा रहे कपिल शर्मा के नए शो 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम ने आजत‍क पर इस शो से दिलचस्प बातें शेयर कीं. हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में इस शो के पहले एपिसोड को शूट कि‍या गया जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल थे.

अपने शो के पहले एपिसोड को स्टूडियो में ना शूट कर दिल्ली में लाइव ऑडियंस संग शूट करने का फैसला क्यों किया गया? इस बारे में कपिल ने अपने मजाकिया अंदाज कहा, 'मैं देखना चाहता था कि कहीं इस लंबे ब्रेक के कारण कहीं लोग हमें भूल तो नहीं गए हैं. लेकिन ऐसा नहीं था इस एपिसोड को शूट करते हुए हमें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और लोगों की भीड़ देखकर लगा कि हां लोग आज भी हमें उतना ही चाहते हैं जितना कि पहले.'

Advertisement

कपिल और इस शो में उनके बाकी को-स्टार जैसे सुनील ग्रोवर, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर ने भी इस शो में अपने किरदारों से जुड़ी कई बातें शेयर की. आइए जानें इस स्पेशल इंटरव्यू में इन कलाकारों ने क्या कहा:

ओबामा तुम्हारे पाजी कैसे हो गए: कपिल
दिल्ली में इस नए शो के पहले एपिसोड की शूटिंग के दौरान केजरीवाल पर कपि‍ल के जोक्स की खूब चर्चा हुई. कपिल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर मुझे दिल्ली का मौसम मालूम करना है तो मैं न्यूज चैनल पर अरविंद केजरीवाल को देख लेता हूं. अगर उन्होंने मफलर पहना हो तो समझ जाते हैं कि सर्दी है और अगर नहीं पहना होता है तो मान लो गर्मी है.'

कपिल अपने नए शो को लेकर दर्शकों के बीच बढ़ रहे क्रेज को देखकर बेहद खुश हैं. कपिल ने इस बारे में कहा, 'दिल्ली में हमने सिर्फ 2 घंटे का एपिसोड शूट करने की सोची थी लेकिन ऑडियंस के साथ एंजॉय करते कब 3 घंटे बीत गए, पता ही नहीं चला.'

Advertisement

कपिल ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर ट्विटर फैन्स पर चुटकी लेते हुए कहा, 'ट्विटर पर अकांउट बनाने से पहले कोई लाइसेंस वगैरह होना चाहिए क्योंकि आजकल जिसे देखो ट्विटर पर किसी को भी कुछ भी ट्वीट कर देता है. जैसे कोई होशि‍यारपुर का लड़का बराक ओबामा को ट्वीट कर रहा है कि 'पाजी वीजा नहीं लग रहा'. अब ओबामा आपका पाजी कैसे हो गया जी.'

लोग मुझे कपिल की पत्नी ही मानते हैं: सुमोना

कपिल के पुराने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल की पत्नी का किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस सुमोना चक्रवती ने 'द कपिल शर्मा शो' में अपने किरदार का खुलासा किया. सुमोना ने कहा, 'हम जब इस शो के प्रमोशन के लिए कई शहरों में गए तो इसी दौरान मुझे और हमारी पूरी टीम को इस बात पर बड़ा ताज्जुब हुआ कि लोग मुझे रियल लाइफ में भी कपिल की पत्नी मानते हैं. लेकिन इस बार मैं कपिल की पत्नी नहीं बल्कि उनकी एक यंग पड़ोसन के किरदार में नजर आऊंगी, जो कॉलेज में पढ़ती है.'

लोग बुलाते हैं गुत्थी सर

शो के सिलसिले में आजतक में पहुंचे एक्टर सुनील ग्रोवर सिर पर कपड़ा बांधे एक अलग ही अंदाज में नजर आए. उनसे इस नए लुक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इस अंदाज में मुझे इंडियन होने की फील आती है और इसे देहात में अक्सर बांधा जाता है, इसलिए यह मुझे बेहद पसंद है.'
सुनील ने अपने पुराने शो के किरदार गुत्थी के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों के जहन में यह किरदार इतना फेमस हो चुका है कि लोग मुझे गुत्थी के नाम से ही जानते हैं. क्योंकि अभी दिल्ली में शो के प्रमोशन के दौरान जैसे ही मैंने स्टेज पर पुलिसवाले के किरदार में एंट्री कि तो वहां मौजूद ऑडियंस बोली, 'वो देखो गुत्थी पुलिसवाला बनकर आई है.' सुनील की इसी बात पर कपिल ने कहा, 'लोगों ने तो इन्हें 'गुत्थी सर' बुलाना शुरू कर दिया है.' सुनील ने बताया कि वह इस नए शो में अलग-अलग किरदारों में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

'राजू' बनेगा बिजनेसमैन
कपिल के पिछले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में राजू नाम के नौकर के किरदार में लोगों को हंसाने वाले एक्टर चंदन प्रभाकर 'द कपिल शर्मा शो' में चाय बेचने वाले के रोल में दर्शकों को गुदगुदाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement