Advertisement

चीन और पाकिस्तान की सीमा के पास भारत परखेगा अपनी ‘गगनशक्ति’, गरजेंगे लड़ाकू विमान

दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास का मकसद अपनी युद्ध क्षमताओं को परखना है. इस अभ्यास को भारतीय सेना ने ‘गगनशक्ति’ नाम दिया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

अपनी सामरिक ताकत को परखने के लिए भारतीय वायु सेना रविवार से सघन अभ्यास करेगी. भारतीय वायुसेना के जंगी जहाज इस अभ्यास के दौरान पाकिस्तान और चीन से सटी सीमा के पास अपनी ताकत दिखाएंगे. दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास का मकसद अपनी युद्ध क्षमताओं को परखना है. इस अभ्यास को भारतीय सेना ने ‘गगनशक्ति’ नाम दिया है.

वायु सेना चीन और पाकिस्तान की ओर से किसी भी संभावित चुनौतियों से निपटने पर फोकस के साथ अपनी संचालन तैयारियों के आकलन के लिए यह अभ्यास करेगी. अधिकारियों ने बताया कि इस अभ्यास में वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े सहित पूरे साजो- सामान को शामिल किया जाएगा. खास बात यह है कि यह अभ्यास दिन के साथ-साथ रात में भी किया जाएगा.

Advertisement

अभ्यास के पहले चरण में उत्तरी सीमा पर फोकस होगा और पश्चिमी सीमा के पास दूसरे चरण में युद्ध जैसी स्थिति के मामले में तैयारियों की जांच की जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि आठ से 22 अप्रैल तक चलने वाला अभ्यास हालिया दशकों में सबसे बड़े अभ्यास में होगा. निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तान को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है. वायु सेना ने एक बयान में कहा कि इस अभ्यास का मकसद जल्द और भीषण युद्ध की परिस्थिति में वायु ताकत में समन्वय, तैनाती को परखना है.

गौरतलब है भारत अपनी आसमानी ताकत में लगातार इजाफा कर रहा है. आज ही भारत ने अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील करते हुए अमेरिका से 110 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए निविदा जारी की है. बताया जा रहा है कि यह डील करीब 1.25 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक की है.

Advertisement

वायु सेना ने आज अरबों डॉलर के खरीद सौदे के लिए आरएफआई (सूचना के लिए अनुरोध) या शुरुआती निविदा जारी की है. यह सौदा सरकार के मेक इन इंडिया पहल के साथ होगा. अधिकारियों ने कहा कि भारत में अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी लाने के मकसद से हाल में शुरू रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत भारतीय कंपनी के साथ मिलकर विदेशी विमान निर्माता लड़ाकू विमान बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement