Advertisement

मायावती को अपशब्द कहने वाले दयाशंकर सिंह मऊ जेल से रिहा, बेल के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी बसपा

मायावती को अपशब्द कहने के आरोप में जेल में बंद बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह रविवार को मऊ जेल से रिहा हो गए. दयाशंकर सिंह को जमानत शनिवार को ही मिल गई थी. उन्हें जमानत मिलते ही मायावती की पार्टी बसपा ने ऐलान कर दिया कि इस फैसले के खिलाफ वो हाई कोर्ट में अपील करेंगे.

दयाशंकर सिंह दयाशंकर सिंह
रोहित गुप्ता
  • मऊ,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

मायावती को अपशब्द कहने के आरोप में जेल में बंद बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह रविवार को मऊ जेल से रिहा हो गए. दयाशंकर सिंह को जमानत शनिवार को ही मिल गई थी. उन्हें जमानत मिलते ही बसपा नेताओं ने ऐलान कर दिया कि इस फैसले के खिलाफ वो हाई कोर्ट में अपील करेंगे.

दयाशंकर मऊ जेल से रिहा होकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए. उन्होंने जेल से रिहा होने के बाद कहा कि ये बहुत दुखद है कि मेरी पत्नी और बेटी मेरी वजह से सदमे में हैं. मैं सही वक्त आने पर सबको जवाब दूंगा. 

Advertisement

दयाशंकर को 50-50 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर जमानत मिली थी. जमानत की अर्जी पर लगभग 45 मिनट तक चली बहस के बाद अदालत ने यह फैसला लिया था. बसपा इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर चुकी है. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि जमानत का आदेश विधिसम्मत नहीं है और इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.

29 जुलाई को बक्सर से गिरफ्तार हुए थे दयाशंकर
बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने गत 19 जुलाई को मऊ में पत्रकारों से बातचीत में बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था. इस मामले में उनके खिलाफ 20 जुलाई को लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. लखनऊ पुलिस और एसटीएफ ने 25 जुलाई को सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उन्हें 29 जुलाई को बिहार के बक्सर जिले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने केस को मऊ ट्रांसफर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement