Advertisement

निष्कासन के बाद भी राज्यसभा में सपा के नेता हैं रामगोपाल यादव

सपा से 6 साल के निकाले गए रामगोपाल ही अभी पार्टी के राज्यसभा में नेता हैं, उनको पार्टी से निकाले जाने की और नए नेता को चुने जाने की कोई चिट्ठी राज्यसभा सचिवालय को नहीं दी गई. इसलिए फ़िलहाल रामगोपाल ही राज्यसभा में पार्टी के नेता हैं और पार्टी को मिले वक्त पर ही उन्होंने राज्यसभा में सपा नेता के तौर पर भाषण दिया.

रामगोपाल यादव रामगोपाल यादव
अंजलि कर्मकार/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:23 AM IST

यूपी के सीएम अखिलेश यादव के चाचा और मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव को समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निकाला जा चुका है. खुद मुलायम के दूसरे भाई शिवपाल ने मुलायम के हवाले से रामगोपाल को निकालने की घोषणा की थी, लेकिन नोटबंदी के मुद्दे पर जब चर्चा हुई, तो समाजवादी पार्टी को दिए गए वक्त पर रामगोपाल ही बोले. राज्यसभा टीवी की तरफ से उनको सपा का नेता ही लिखा गया.

Advertisement

सपा के बाकी सांसद बोले- रामगोपाल ही राज्यसभा में हमारे नेता
शीतकालीन सत्र के पहले दिन जब राज्यसभा में सपा के सांसद आए तो सवाल था कि पार्टी से निकाले गए रामगोपाल की जगह नया नेता कौन होगा? लेकिन, नरेश अग्रवाल ने कहा कि रामगोपाल यादव ही राज्यसभा में सपा के नेता हैं. फिर क्या था, नोटबंदी पर विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के आनंद शर्मा ने बहस शुरू की, तो सरकार की तरफ से मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया और तीसरा नंबर रामगोपाल का आया. उन्होंने सरकार को महिलाओं और किसानों को हो रही परेशानी पर खूब घेरा.

राज्यसभा में रामगोपाल ही सपा के नेता
सपा से 6 साल के निकाले गए रामगोपाल ही अभी पार्टी के राज्यसभा में नेता हैं, उनको पार्टी से निकाले जाने की और नए नेता को चुने जाने की कोई चिट्ठी राज्यसभा सचिवालय को नहीं दी गई. इसलिए फ़िलहाल रामगोपाल ही राज्यसभा में पार्टी के नेता हैं और पार्टी को मिले वक्त पर ही उन्होंने राज्यसभा में सपा नेता के तौर पर भाषण दिया. बाद में आज तक बातचीत में रामगोपाल ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा में बतौर सपा नेता के तौर पर अपनी बात कही और वैसे भी मैं जन्मजात नेता हूं और अपने नेताजी (मुलायम सिंह) का सम्मान करता हूं.

Advertisement

अखिलेश के करीबी और अमर सिंह के विरोधी रामगोपाल
रामगोपाल की सलाह पर ही मुलायम ने 2012 में अखिलेश को सीएम बनाया था. रामगोपाल ही अमर सिंह की सपा से विदाई की वजह बने थे. अब रामगोपाल सपा को अखिलेश को सौंपने और अमर-शिवपाल को किनारे करने करने की वकालत करते रहे हैं. अखिलेश भी रामगोपाल की रणनीति के कायल हैं. इसीलिए यादव परिवार की अमरकथा तमाम उतार चढ़ावों के साथ अभी अंत तक नहीं पहुंच पा रही. ऐसे में ये वक्त फिल्म के दि एंड के पहले का है, जहां कई ट्विस्ट आने बाकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement