
निर्यात में गिरावट लगातार 13वें महीने जारी रही और वैश्विक मांग में नरमी के बीच दिसंबर 2015 में यह 14.75 प्रतिशत गिरकर 22.2 अरब डॉलर रह गया. आयात भी पिछले साल दिसंबर के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समीक्षाधीन अवधि में 3.88 प्रतिशत गिरकर 33.9 अरब डॉलर रहा.
क्या कहते हैं आंकड़े?
अप्रैल से दिसंबर के दौरान नौ महीने में आयात में 15.87 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 295.8 अरब डॉलर रहा, जिसके बाद व्यापार घाटा 99.2 अरब डॉलर पर रहा. आंकड़े के मुताबिक दिसंबर में सोने का आयात दोगुना होकर 3.80 अरब डॉलर तक पहुंच गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 1.36 अरब डॉलर रहा था.
व्यापार घाटा बढ़कर 11.6 अरब डॉलर
दिसंबर 2015 में व्यापार घाटा बढ़कर 11.6 अरब डॉलर हो गया जो दिसंबर 2014 में 9.17 अरब डॉलर था. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान 18 प्रतिशत गिरकर 196.6 अरब डॉलर रह गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 239.9 अरब डॉलर था.
निर्यात के मुख्य क्षेत्रों में गिरावट
इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न और आभूषण समेत निर्यात के मुख्य क्षेत्रों में दिसंबर 2015 के दौरान गिरावट दर्ज हुई. कच्चे तेल का आयात भी दिसंबर में 33.19 प्रतिशत गिरकर 6.65 अरब डॉलर रहा.