Advertisement

बिहार: DIG से मांगी 20 लाख की रंगदारी, दी परिवार को खत्म करने की धमकी

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. डीआईजी जल्द ही रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में उन्हें रिटायर होने पर मिलने वाली एकमुश्त राशि मिलेगी, जिसमें से लुटेरे ने 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है.

डीआईजी चंद्रिका प्रसाद डीआईजी चंद्रिका प्रसाद
लव रघुवंशी/रोहित कुमार सिंह
  • सहरसा,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

बिहार के सहरसा जिले के डीआईजी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. डीआईजी चंद्रिका प्रसाद से लुटेरे ने फोन पर ये रंगदारी मांगी है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. डीआईजी जल्द ही रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में उन्हें रिटायर होने पर मिलने वाली एकमुश्त राशि मिलेगी, जिसमें से लुटेरे ने 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है.

Advertisement

परिवार को मारने की धमकी
DIG को ये कॉल 24 जून को आई. लुटेरे ने 9931024019 मोबाइल नंबर से कॉल किया. इसके साथ ही उसने पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को मारने की बात कही. FIR के अनुसार कॉलर का नाम आजम खान है और उसने खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताया.

सहरसा के एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि डीआईजी को रंगदारी की कॉल आई है, इसलिए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच जारी है.

इससे पहले इसी महीने में मोतिहारी जिले के सिविल कोर्ट के जज निशांत कुमार प्रियदर्शी से 25 लाख रंगदारी मांगी गई थी. जज को फोन पर धमकी भी दी गई थी कि अगर समय से पैसे नहीं पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.

बिहार के ही पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के सीओ मोहम्मद रेयाज शाहिद से भी इसी महीने एक अज्ञात बदमाश ने मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement