Advertisement

Facebook पर नहीं नजर आएंगे क्रिप्टोकरेंसी संबंधी विज्ञापन

फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर इनीशियल कॉइन ऑफरिंग (ICOs), बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी और बाइनरी ऑप्शन ट्रेडिंग को प्रमोट करने वाले विज्ञापनों को बैन कर दिया है. ये बैन फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, ऑडियंस नेटवर्क और मैसेंजर पर किया गया है. 

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर इनीशियल कॉइन ऑफरिंग (ICOs), बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी और बाइनरी ऑप्शन ट्रेडिंग को प्रमोट करने वाले विज्ञापनों को बैन कर दिया है. ये बैन फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, ऑडियंस नेटवर्क और मैसेंजर पर किया गया है.  

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, फेसबुक ने एक बयान में कहा कि नई नीति उन विज्ञापनों को प्रतिबंधित करती है, जो भ्रामक वित्तीय सेवाओं और उत्पादों को बढ़ावा देते हैं.  

Advertisement

फेसबुक ने कहा, 'हम चाहते हैं कि लोग किसी घोटाले या धोखे के डर के बिना फेसबुक एड के माध्यम से नए उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल करें.'

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर रॉब लेथर्न ने कहा, 'कई कंपनियां है जो बायनरी ऑप्शंस, आईसीओ और क्रिप्टोकरेंसी का विज्ञापन देती हैं, जो फिलहाल ज्यादा भरोसेमंद नहीं है.'

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने अपने दो अरब से ज्यादा यूजर्स के समुदाय से उन विज्ञापनों को रिपोर्ट करने को कहा है, जो फेसबुक के विज्ञापन नियमों के खिलाफ है.

कंपनी ने कहा, 'हमारे मूल विज्ञापन सिद्धांतों में से दो इस बात पर जोर देते हैं कि विज्ञापनों को सुरक्षित होना चाहिए, और हमारे लिए यूजर्स पहले हैं. फेसबुक पर भ्रामक विज्ञापनों का कोई स्थान नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement