Advertisement

मार्क जकरबर्ग से लगातार दूसरे दिन 5 घंटे सवाल-जवाब, कई बार मांगी माफी

मार्क जकरबर्ग अमेरिकी कांग्रेस के सामने डेटा लीक पर जवाब दे रहे हैं. आज अमेरिकी सेनेटर के सामने कंपनी के सीईओ दूसरी बार पेश हुए हैं.

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग आज दूसरे दिन अमेरिकी कांग्रेस के सामने हाजिर हुए हैं. यहां फिर उनसे तीखे सवाल पूछे जा रहे हैं. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि जकरबर्ग कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक के मामले पर सवालों से घिरे हैं. वो लगातार अपनी गलतियां मान रहे हैं और माफी भी मांग रहे हैं.

Advertisement

UPDATE - मार्क जकरबर्ग लॉग इन विथ ऐप के बारे में बता रहे हैं कि यह कैसे काम करता है.  प्राइवेसी कंट्रोल आप पढ़ सकते हैं और यहां से अंदाजा लगा सकते हैं.

UPDATE: सवाल - तीन सवाल हैं - 2014 में बैड ऐक्टर्स ने आपकी पॉलिसी का उल्लंघन किया कौन हैं वो? क्या कोई तरीका है जिससे फेसबुक यूजर को सुनिश्चित कर सकता है कि फेसबुक पर कोई भी ऐप यूजर का डेटा गलत इस्तेमाल नहीं कर रहा है.

मार्क - अभी मुझे याद नहीं है कि वो कौन हैं. हम यह पता नहीं लगा सकते, क्योंकि ऐप्स की मात्रा काफी है. हम काफी महेनत कर रहे हैं. इसे ठीक कर रहे हैं.

UPDATE: सवाल - ऐलेग्जेंडर कोगन ने भी आपकी तरह ही पहले कहा था कि हम डेटा नहीं बेचते हैं, लेकिन बाद में उन्होंने डेटा बेचा.. फेसबुक से हमें कौन प्रोटेक्ट करेगा?

Advertisement

जकरबर्ग - हमने 2014 में बदलव किया है जिसके तहत ऐप की पॉलिसी में भी बदलाव किए गए हैं. करोड़ो ऐप यूज किए जाते हैं फेसबुक पर..

UPDATE : सवाल - क्या फेसबुक इस बात की गारंटी दे सकता है कि यूजर का डेटा ऐसे हाथों में न लगे जो इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

UPDATE: सवाल - फेसबुक ने प्रेस में स्टोरी आने के बाद माफी मांगी है, क्या ये सही है?

जकरबर्ग - हमने स्टोरी आने के बाद माफी मांगी.

UPDATE: सवाल - आप डेटा बेच नहीं रहे हैं लेकिन विज्ञापन के लिए कंपनियां ऐसा कर रही हैं? विज्ञापनकर्ता आपका प्लेटफॉर्म यूज कर रहे हैं लोगों का डेटा लेने के लिए. क्या यूजर्स इसे बंद कर सकते हैं?

जकरबर्ग - हम कंपनियों को ये नहीं कहते कि हमारे यूजर का बिहेवियर क्या है. हम उन्हें डेटा में ऐक्सेस नहीं देते बल्कि उन्हें उन यूजर्स तक पहुंचने का एक रास्ता देते हैं. टार्गेटिंग ऑप्शन विज्ञापनकार्ताओं के ऊपर है कि वो किन यूजर्स को किस तरह के ऐड दिखाएंगे.

UPDATE: सवाल - आपने कहा फेसबुक आपकी आवाज नहीं सुनता चाहे वो कोई भी स्मार्टफोन हो एंड्रॉयड या आईफोन. अगर आप फोन से यूजर्स को नहीं सुन रहे हैं तो हमारे साथ ऐसी घटना क्यों होती है?

Advertisement

जकरबर्ग - हम माइक्रोफोन से किसी तरह का ऑडियो ट्रैक नहीं करते. माइक्रोफोन सिर्फ कॉलिंग के लिए ऐक्सेस किया जाता है.

UPDATE: सवाल - लॉग आउट करने के बाद भी आप हमें ट्रैक करते हैं?

जकरबर्ग - आप इसे भी कंट्रोल कर सकते हैं ( सीधे तौर पर इसका भी जवाब नहीं दिया गया).

UPDATE: सवाल - ट्रस्ट टूट चुका है अब यूजर्स आप पर क्यों भरोसा करें? फेसबुक पर लोग क्यों भरोसा करें? कांग्रेस आप पर फिर से भरोसा क्यों करेंगे. आप यूजर्स को प्रोडक्ट समझते हैं. फेसबुक यूजर्स को उनके डेटा के लिए पैसे क्यों नहीं देता? 

UPDATE: सवाल - आप उन यूजर्स का भी डेटा रखते हैं जो फेसबुक पर नहीं है और दलील देते हैं कि वो डेटा सिक्योरिटी के लिए है. क्या आप बता सकते हैं कि कितने नॉन फेसबुक यूजर्स का डेटा आपके पास है?

जकरबर्ग - अभी मैं ये नहीं बता सकता. इस पर फॉलो अप किया जा सकता है.  (नॉन फेसबुक यूजर डेटा के बारे में भी मार्क जकरबर्ग गोल मोल जवाब देते दिखे).

UPDATE:  क्या आपको लगता है कि कस्टमर्स को यह अख्तियार मिलना चाहिए कि कौन सा डेटा ऐड के लिए  बेचा जा रहा है? क्या आपको लगता है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिलनी चाहिए की उनका डेटा कहां बेचा जा रहा है? क्या यूजर्स को यह अख्तियार मिलना चाहिए कि वो जब चाहें तब वो अपना डेटा डिलीट कर सकते हैं?

Advertisement

जकरबर्ग - इन सब का जवाब हां में दिया गया है.

UPDATE: सवाल - 35000 ऑनलाइन फार्मेसी हैं जो अवैध हैं और वो फेसबुक पर हैं. क्या कहना है इस पर आपका? आपके प्लेटफॉर्म पर अवैध दवाईयां बिकती हैं बिना किसी प्रेस्क्रिप्शन के. आप चाहें तो अवैध फार्मेसी के पेज को ब्लॉक कर सकते हैं, क्योंकि यहां बिना किसी प्रेस्क्रिप्शन के लोग ड्रग्स ले रहे हैं. इन डिजिटल फार्मेसी के लिए क्या करेंगे.. जब आपको पता है कि अवैध है तो क्यों नहीं हटा सकते हैं?

जकरबर्ग - लोग जो चाहें शेयर कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको इससे कोई परेशानी है उसे फ्लैग कर सकते हैं. जब लोग रिपोर्ट करेंगे तो ही हम उसे हटाएंगे. हमारे पास काफी कर्मचारी हैं, लेकिन वो इस तरह के कॉन्टेंट को हटाने के लिए काफी नही हैं. इसके लिए हमे AI की जरूरत है. 

UPDATE: सवाल - क्या 2013 और 2015 में सर्च फीचर के बारे में पता था तो तब क्यों नहीं इसे ऑफ किया गया? अब क्यों इसे ऑफ किया गया है? आप  पर ट्रस्ट कम हो रहा है. लोगों को पहचान का खतरा हो सकता है. नॉन फेसबुक का कितना डेटा आपके पास है? क्या आप बता सकते हैं..

जकरबर्ग - हम उन यूजर का डेटा लेते हैं जिन्होंने फेसबुक पर अकाउंट नहीं बनाया है ताकि सिक्योरिटी मजबूत हो सके. नॉन फेसबुक अकाउंट यूजर्स का कितना डेटा है इसके बारे में अभी नहीं पता है बाद में फॉलो अप किया जा सकता है.

Advertisement

UPDATE: सवाल:  फेक अकाउंट के बारे में क्या कर रहे हैं ये तो फेसबुक पर काफी आम हैं. कोई भी किसी की तस्वीर यूज करके अकाउंट बना रहा है.

जकरबर्ग - इसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा AI पर काम कर रहे हैं.

UPDATE: सवाल -  फेसबुक का पूरा डेटा कैसे डाउनलोड कर सकते हैं . इसमें ब्राउजिंग हिस्ट्री नहीं है इसका क्या मतलब है आपके पास हिस्ट्री नहीं है?

जकरबर्ग - फेसबुक पर ऑप्शन है इससे आप अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी सभी जानकारियां डाउनलोड इनफॉर्मेशन में है. (गोल मोल जवाब एक बार फिर से, ब्राउजिंग हिस्ट्री का जवाब टाल दिया है).

UPDATE: सवाल: इतनी सिक्योरिटी के बाद कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल कैसे हुआ?

जकरबर्ग: यह पहले हुआ है. फेसबुक पर काफी ज्यादा कॉन्टेंट है, और हमें AI टूल बनाने की जरूरत है ताकि इतनी ज्यादा मात्रा में डेटा की पहचान करके उसे हटाया जा सके.

UPDATE:  अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होता है ?

जकरबर्ग - हम तत्काल उसकी प्रोफाइल हटा लेते हैं, ताकि कोई दूसरा न देख सके.

UPDATE: सवाल- क्या आप सबका डेटा कलेक्ट कर रहे हैं. लॉग ऑफ करने के बाद भी डेटा कलेक्ट कर रहे हैं. जिनका अकाउंट नहीं है उनका भी डेटा कलेक्ट कर रहे हैं. हां या नहीं . अभी आपने कहा आप सिक्योरिटी के लिए कलेक्ट कर रहे हैं. क्या ऑनलाइन ऐक्टिविटी भी ट्रैक करते हैं? क्या ये सही है ? क्या ट्रैवल डेटा भी कलेक्ट करता है फेसबुक?

Advertisement

आप कहेंगे कि आप डेटा नहीं कलेक्ट कर रहे हैं.

क्या आप ब्रोकर से डेटा कलेक्ट करते हैं.?

जवाब: मार्क जकरबर्ग बुरी तरह फंस गए हैं. चुप्पी साध ली है. हमने हाल ही में डेटा ब्रोकर के बारे में बात की है.

मार्क जकरबर्ग अमेरिकी कांग्रेस के सामने डेटा लीक पर जवाब दे रहे हैं. आज अमेरिकी सेनेटर के सामने कंपनी के सीईओ दूसरी बार पेश हुए हैं. लाइव अपडेट्स के लिए आप पेज को रिफ्रेश करते रहें.

UPDATE: सवाल - आप कहते हैं कि हर यूजर के डेटा का हक उनका ही है. लेकिन जब हमारे पास कोई चीज होती है उसे हम अपनी तरह से यूज करते हैं. उनका डेटा आप बेच रहे हैं तो कैसे उनपर उनका अख्तियार है. डेटा ब्रोकर्स के बारे में बताएं. आपका डेटा पहली बार आपका है, लेकिन जैसे ही ऐड के लिए दिया दया गया वो आपका नहीं रहा? क्या ऐसा है? फेसबुक ऐड बेचता है जो यूजर डेटा के बेसिस पर होता है. फेसबुक ऐड से पैसा नहीं कमाता है ?

जवाब- मुझे लगता है लोग अपने डेटा के मालिक हैं. क्या मैंने फोटो लेकर फेसबुक पर शेयर की है, वो किसकी हुई? मेरी या आपकी? आपका डेटा और कॉन्टेंट आपका है जिसे आप जब चाहें डिलीट कर सकते हैं या हटा सकते हैं. ऐड चलाना ही हमारा बिजनेस मॉडल है.

Advertisement

नहीं ऐसा नहीं है. डेटा आपका ही है और हम आपका डेटा नहीं बेचते हैं.

UPDATE: सवाल  - आपकी कंपनी में अनेकता की कमी है. अफ्रीकन, अमेरिकन कम हैं. ब्लैक कम हैं. इसके लिए आप क्या कर रहे हैं?

जकरबर्ग - हम कोशिश करते हैं. हम अपनी टीम के साथ इस बारे में बातचीत करेंगे.

UPDATE: सवाल - फेसबुक के पास यूजर डेटा को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है जिसमें कॉन्टेंट पॉलिसी भी शामिल है? फेसबुक क्वॉलिटी न्यूज को डिफाइन करने का काम कर रहा है ताकि न्यूज से कम कंपटीशन मिले? इसका क्या मतलब है? कॉन्टेंट डिस्क्रिमिनेशन की बात है जिसके तहत किसी यूजर्स जिनका कॉन्टेंट पसंद नहीं है उसे सेंसर किया जाता है?

जकरबर्ग -  कॉन्टेंट पॉलिसी में हम अभी अच्छा काम नहीं कर रहे हैं मुझे ऐसा लगता है. हमारा सिद्धांत है, हमारा झुकाव किसी के तरफ नहीं है. इस मामले पर फॉलो अप कर सकते हैं, क्योंकि यह काफी अहम टॉपिक है. 

UPDATE : सवाल - सक्सेस और सॉरी की स्टोरी आपकी पुरानी है और ऐसा ही इतिहास रहा है. आपने पहले भी ऐसा किया है. आपने गलत काम किया है. 2010 में तेजी से बढ़े, 2017 में आपने गलती मानी. सेल्फ रेग्यूलेशन काम नहीं करता है. अमेरिकी डेटा ऐक्ट है और आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके डेटा का गलत इस्तेमाल न हो. क्या आपने ऐप्स रिव्यू करने के लिए कोई डेडलाइन तय किए है जब ये जांच खत्म होगी. कोगन ने दूसरी कंपनियों को भी डेटा बेचा इसमें नोया टेक्नॉलॉजी शामिल है. क्या आपने सभी से डेटा डिलीट कराया है?

जकरबर्ग - कुछ महीने में यह जांच खत्म होगी. हम इस पर आपके साथ फॉलो अप करेंगे और इसमें ज्यादा नंबर नहीं है कम हैं. हमें पहले पूरी जांच पूरी करनी है फिर हम यह तय कर पाएंगे कि उन्होंने क्या किया है.

UPDATE: सवाल - आपने यूजर्स के मुकाबले डेवेलेपर को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए उनकी ज्याॉदा परवाह की है

UPDATE: सवाल - फेसबुक के पास एडवांस्ड डेटा प्रोसेसिंग तकनीक है. क्या आपको ऐसे स्कैंडल के बारे में प्रेस से पता चलता है? एलेग्जेंडर कोगन ने आपके यूजर डेटा को एक एजेंसी को बेच देता है, -हम आपके वादों पर भरोसा क्यों करें जब आप लगातार ऐसा कर रहे हैं?

जकरबर्ग -  हां,  2015 पहली बार हमने कैंब्रिज एनालिटिका के बारे में बता चला था, गार्डियन की रिपोर्ट के बाद. कई बार हमें इस तरह के उल्लंघन के बारे में प्रेस से पता चलता है.

मैं आपसे सहमत नहीं हूं. हम ऐप्स को रिव्यू करते हैं.

UPDATE: सवाल - कैसे डेटा शेयर होता है और डेटा कहां जाता है इस बारे में बात करनी होगी. लॉग ऑफ करने के बाद फेसबुक कैसे ट्रैक करता है यूजर को? क्या सिक्योरिटी के लिए डेटा कलेक्ट करते हैं उसे बिजनेस मॉडल के लिए यूज करते हैं

जकरबर्ग -  अलग अलग तरह का डेटा कलेक्ट होता है अलग मकसद के लिए. बाद में इस पर हम फॉलो अप कर लेंगे. (मार्क ने फिर से इस सवाल को टाल कर फॉलो अप करने को कहा है)

UDDATE:  सवाल - 2017 के आखिर में 74 बिलियन डॉलर का शेयर होल्डर इक्विटी था? क्या कैंब्रिज एनालिटिका के बाद फेसबुक ने यूजर में कमी महसूस की है? क्या आप कंपनी के सीईओ हैं. डेटा ब्रीच लगातार हो रहे हैं, लेकिन आगे इसे ठीक किया जाएगा या नहीं ऐसा कुछ नहीं दिखता है.

जकरबर्ग -  हां, हां, हां... (सभी का जवाब हां में दे रहे हैं)

UPDATE: सवाल - फेसबुक यूजर्स की जानकारियां वैसे लोगों को मिल रही हैं जिन्हें वो जानते भी नहीं. कौन आपकी वर्चुअल जिंदगी का मालिक है, क्या आप हैं या कोई दूसरा है?

जकरबर्ग - सभी यूजर्स खुद के मालिक हैं. सभी को हमने कंट्रोल दिया है.

UPDATE: सवाल - क्या कैंब्रिज अनालिटिका मामले में आपका पर्सनल डेटा भी लीक हुआ है?

जकरबर्ग - हां.

UPDATE: सवाल : क्या फेसबुक के पास ऐसी तकनीक है जिससे वो पता लगा सकता है कि कोई बाहरी ताकत इलेक्शन को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है

जकरबर्ग - 2016 इलेक्शन के बाद से कंपनी इस पर लगातार काम कर रही है, ताकि आने वाले समय में ऐसा न हो और रूस जैसी कोई बाहरी ताकत इलेक्शन को प्रभावित न कर सके. 

UPDATE: सवाल - क्या फेसबुक ऐलेग्जेंडर कोगन पर मुकदमा करेगा? कैंब्रिज अनालिटिका पर मुकदमा करेगा फेसबुक?

जकरबर्ग - हम इस पर विचार कर रहे हैं. हमने पहले ही उन्हें बैन किया है. सिर्फ कोगन ही नहीं बल्कि कई रिसर्चर्स हैं जो ऐसा कर रहे हैं.

UPDATE: सवाल -कैंब्रिज एनालिटिका पर ऑडिट कौन और कैसे कर रहा है. दूसरे ऐप्स को कौन ऑडिट कर रहा है. फेसबुक पर डिवाइस ट्रैकिंग कैसे काम करती है?

जकरबर्ग - हम थर्ड पार्टी ऑडिटर्स के साथ काम कर रहे हैं ताकि वो सभी ऐप्स का ऑडिट कर सकें. हम कुछ जानकारियां सिक्योरिटी और ऐड के लिए ट्रैक करते हैं. ऐसा इसलिए ताकि जो फेसबुक यूजर्स नहीं हैं वो दूसरे फेसबुक यूजर को ट्रैक न कर सकें. हम ऐड नेटवर्क थर्ड पार्टी ऐप्स को देते हैं. ऐसे ही गूगल भी करता है सिर्फ फेसबुक नहीं. जानकारियां कलेक्ट करके बेहतर ऐड लोगों को प्रदान किए जाते हैं.

UPDATE: सवाल - क्या फेसबुक थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ डेटा शेयर करने के लिए यूजर को ऑप्ट इन ऑप्शन देता है?अगर यूजर चाहे तो डेटा शेयर से रोक सकता है? क्या आप बिजनेस मॉडल चेंज करेंगे लोगों की प्राइवेसी बदलने के लिए? क्या आपने 2015 में कैंब्रिज एनालिटिका के सीईओ से बात की है?

जकरबर्ग - हां, हम यूजर्स को ये सर्विस देते हैं. मुझे नहीं पता आप क्या पूछ रही हैं. ( कांग्रेस वूमेन ने हंसते हुए कहा - चाहें तो आप फॉलो अप कर सकते हैं?

UPDATE: कांग्रेसमैन - आपके लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं है मार्केट में, कोई कहता कि मार्केट में प्रतिद्वंदी की जरूरत है. स्टार्टअप के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? 

जकबर्ग - हर दिन हमें कई प्रतिद्वंदी मिलते हैं. अमेरिकी अपने स्मार्टफोन में 8 कम्यूनेशन ऐप यूज करते हैं.

UPDATE: कांग्रेसमैन - क्या फेसबुक एक सर्विलांस कंपनी बन गई है?

जकरबर्ग - कोई सर्विलांस कंपनी आपको आपका डेटा डिलीट करने का ऑप्शन नहीं देती है. ऐसा नहीं है.

UPDATE : कांग्रेसमैन - क्या फेसबुक कंजर्वेटिव ब्लॉगर को सेंसर कर रहा है? ऐसा है तो क्यों है? बच्चे भी अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं अगर वो 13 साल के हों, उनके लिए क्या डेटा पॉलिसी है आपके पास जब वो 18 साल के होंगे?

जकरबर्ग - हमारी टीम से गलती हुई है और इसके लिए हम उनसे बातचीत कर रहे हैं.  हम लोगों को पूरा कंट्रोल देना चाहते हैं. डेटा प्राइवेसी सेटिंग्स आप खुद से बदल सकते हैं.

UPDATE : कांग्रेसमैन - लोग फेसबुक पर जाते हैं और उन्हें पता नहीं होता कि उनका डेटा कहां इस्तेमाल हो रहा है, तीन सवाल हैं- क्या फेसबुक डेटा लिमिट कर रहा है?  हाल ही में आपने कई बदलावों की बात की है, क्या वो यूजर डेटा लिमिट कर रहा है? क्या फेसबुक खुद से यूजर की डिफॉल्ट सेटिंग चेंज कर रहा है?

जकरबर्ग - हां हम डेटा लिमिट करते हैं. हां हमने अपने प्लेटफॉर्म पर काफी बदलाव किए हैं.

(गोल मोल जवाब, सेनेटर सीधा हां या ना में जवाब चाहते हैं, लेकिन जकरबर्ग लंबा जवाब देना चाह रहे हैं. कह रहे हैं यह काफी उलझा हुआ है. सेनेटर नाराज, कहा आप फॉलो अप कर सकते हैं. जकरबर्ग ने कहा 'हां') जकरबर्ग आज पानी नहीं, कॉफी पी रहे हैं.

UPDATE : कांग्रेसमैन- मैसेंजर पर पैसे भी भेज सकते हैं तो क्या फेसबुक फिनांशियल इंस्टिट्यूट है

जकरबर्ग -  नहीं हम टेक कंपनी हैं.

UPDATE: कांग्रेसमैन -  फेसबुक ने वीडियो सीरीज भी शुरू की है, क्या फेसबुक एक मीडिया कंपनी है?

जकरबर्ग - हम टेक कंपनी हैं, हम दूसरे कई काम करते हैं. हमने कई चीजें तैयार की हैं.

UPDATE: सवालों का दौर शुरू

UPDATE: जब तक मैं फेसबुक चला रहा हूं तब विज्ञापनदाताओं का इसपर अख्तियार नहीं होगा. मैं कॉलेज से ही फेसबुक चला रहा हूं. -- मार्क

UPDATE: हमने 2014 में कई बड़े बदलाव किए हैं जिससे कैंब्रिज एनालिटिका जैसा स्कैंडल आगे नहीं हो सकता है -- मार्क

UPDATE: डेटा लीक जैसी चीजें आगे न हो इसके लिए हम कई कड़े कदम उठा रहे हैं. हमने कैंब्रिज एनालिटिका से बात की और उन्होंने कहा कि उन्होंने डेटा डिलीट किया है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब हम इसकी जांच कर रहे हैं. -- मार्क

UPDATE: मार्क जकरबर्ग फिर से सॉरी कह रहे हैं. 'फेसबुक मैं चलाता हूं और ये मेरी गलती है जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं' -- मार्क

UPDATE: मार्क जकरबर्ग प्राइवेसी और सिक्योरिटी के बारे में बात कर रहे हैं.

UPDATE: फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग अमेरिकी हाउस एनर्जी और कॉमर्स कमिटी के सामने हाजिर हो चुके हैं और अभी हाउस चेयरमैन शुरुआती भाषण दे रहे हैं. 

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आपको बता दें कि कल ही मार्क 44 अमेरिकी सांसदों के सवालों का जवाब दे चुके हैं और इसमें लगभग 5 घंटे का वक्त लगा. कल की ही तरह आज आप हमारी वेबसाइट पर जकरबर्ग से पूछे गए सवाल और उनके द्वारा दिए गए जवाब लाइव पढ़ सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्क जकरबर्ग कई हफ्तों से इस सांसदों के सामने सवालों के जवाब देने की तैयारी कर रहे थे. कल सेनेटर्स को दिए गए जवाब मे जकरबर्ग अपने टॉप एडवाइजर्स और लॉयर्स के साथ सदन में मौजूद थे और सवालों के जवाब दे रहे थे. उनके पास कुछ दस्तावेज भी रखे थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक उनमें मुख्य बिंदु लिखे थे जिनके इर्द-गिर्द के सवालों का ही जवाब उन्होंने दिया है.

फेसबुक के लिए यह यह दूसरा सेशन भी काफी अहम है, क्योंकि ऐसे समय में जब दुनिया भर में फेसबुक की कड़ी आलोचना हो रही है मार्क जकरबर्ग ने तीखे सवालों के जवाब देने का फैसला किया है. ऐपल के सीईओ और को फाउंडर से लेकर एलॉन मस्क और वॉट्सऐप के को फाउंडर ने फेसबुक की आलोचना की है और इसे डिलीट करने को कहा है.

पहले सेशन में मार्क जकरबर्ग ने कई तीखे सवालों का जवाब तो दिया, लेकिन कुछ ऐसे सवाल भी पूछे गए जिनके जवाब में वो उलझते हुए दिखे. कई सवालों का उन्होंने गोलमोल जवाब दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज वो सवालों का जवाब किस तरह से देते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement