Advertisement

FB ग्राफ सर्च के जरिए अनजान भी देख सकेंगे आपने कब क्या लाइक किया है

फेसबुक ग्राफ सर्च किसी को भी आपके द्वारा लाइक की गई फोटो को देखने की सुविधा देता है. यानी जो लोग आपकी फ्रेंडलिस्ट में नहीं हैं, वे भी आपके लाइक्स के बारे में पता लगा सकते हैं.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

फेसबुक ग्राफ सर्च किसी को भी आपके द्वारा लाइक की गई फोटो को देखने की सुविधा देता है. यानी जो लोग आपकी फ्रेंडलिस्ट में नहीं हैं, वे भी आपके लाइक्स के बारे में पता लगा सकते हैं. और वह भी तब से, जब से आपने फेसबुक पर अकाउंट बनाया है.

फेसबुक के इस फीचर को यूज करने के लिए आपको अपने फेसबुक सर्च बॉक्स में जा कर 'Photos liked by' लिख कर किसी का भी नाम डालना होगा. इसके बाद उस शख्स द्वारा लाइक की गई तमाम तस्वीरें आपको दिखेंगी. ऐसे ही अगर आपको खुद लाइक की गई फोटो देखनी है तो सर्च बॉक्स में 'Photos liked by me' लिखना है. सर्च रिजल्ट में आपके द्वारा लाइक की गई फोटो सामने आ जाएंगी.

पढ़ें: 2 सप्ताह में 3 बार डाउन हुआ FB

क्या है यह फीचर
गौरतलब है कि फेसबुक ने 2013 में Facebook Graph Search की शुरुआत की थी जिसकी मदद से फेसबुक पर उपलब्ध कंटेंट सर्च किया जा सकता है. हालांकि इस ग्राफ सर्च का यह फीचर लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आएगा क्योंकि अधि‍कतर लोग नहीं चाहते कि उनके द्वारा लाइक की गई फोटो अनजान लोग भी देखें.

पढ़ें: FB पर चल रहे Hoax से रहें सावधान

गुड पॉइंट
हालांकि एक अच्छी बात यह कि अनजान लोग सिर्फ आपके द्वारा लाइक की गई वही फोटो देख सकेंगे जो पब्लिक की हुई है. बहरहाल ज्यादातर लोग फोटो पब्लिक ही करके रखते हैं. तो अगली बार से फोटो लाइक करते समय यह बात ध्यान में रखें कि जिस फोटो या वीडियो को आप लाइक कर रहे हैं, वह पब्लिक है या प्राइवेट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement