Advertisement

जल्द ही फेसबुक से ग्रुप में कर सकेंगे लाइव वीडियो चैट

फेसबुक कथित रूप से एक अगल ऐप पर काम कर रहा है जो इसके दो अरब से ज्यादा यूजर्स को अपने प्लेटफार्म पर लाइव ग्रुप वीडियो चैट की सेवा मुहैया कराएगा.

फेसबुक फेसबुक
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

फेसबुक कथित रूप से एक अगल ऐप पर काम कर रहा है जो इसके दो अरब से ज्यादा यूजर्स को अपने प्लेटफार्म पर लाइव ग्रुप वीडियो चैट की सेवा मुहैया कराएगा.

द वर्ज में बुधवार देर रात छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप टेक्नोलॉजी स्टार्टअप 'लाइफ ऑन एयर्स' के फेमस ग्रुप वीडियो चैट ऐप 'हाउसपार्टी' की नकल कर बनाई जा रही है.

Advertisement

फेसबुक ने अपने नए ऐप का नाम 'बोनफायर' रखा है. हालांकि 'बोनफायर' के बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह पूरी तरह से 'हाउसपार्टी' की नकल होगी.

'हाउसपार्टी' खासतौर से यूथ जेनरेशन में काफी लोकप्रिय है और साल 2016 के नवंबर तक इसके कुल 12 लाख यूजर्स थे, जो इस पर रोजाना 2 करोड़ मिनट बिताते हैं.

ये ऐप इस तरीके से काम करता है कि जब यूजर का कोई दोस्त ये ऐप खोलता है तो वह यूजर को इसका नोटिफिकेशन देता है. इसके बाद यूजर उन्हें वीडियो चैट के लिए आमंत्रित कर सकता है और ग्रुप के कई लोगों को इसमें जोड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement