Advertisement

इंस्टैंट आर्टिकल के बाद अब फेसबुक पर ही देखी जा सकेंगी दूसरी वेबसाइट्स

खबर है कि फेसबुक एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके जरिए इसकी एप पर ही दूसरी वेबसाइट्स खोली जा सकेंगी.

ट्विटर पर हेनरी विल्मर ने शेयर किया फेसबुक के कथित नए ब्राउजर का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर हेनरी विल्मर ने शेयर किया फेसबुक के कथित नए ब्राउजर का स्क्रीनशॉट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

फेसबुक अपने मोबाइल एप के लिए एक खास ब्राउजिंग सिस्टम की टेस्टिंग कर रहा है. इससे यूजर्स एप को बंद किए बिना सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं. यही नहीं, बिना फेसबुक एप छोड़े बीच में किसी दूसरे वेब पेज को देखना चाहेंगे तो इस एप में दिए गए खास URL बॉक्स में उस वेबसाइट एड्रेस लिखना होगा. फिर बस आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे.

Advertisement

इस फीचर में कई ऑप्शन भी होंगे जिनमें पेज को बुकमार्क करने और फॉर्वर्ड बटन शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें यह भी बताया जाएगा कि जिस वेब पेज को आपने खोला है, वह फेसबुक पर कितना पॉपुलर है.

फेसबुक ने इससे पहले इंस्टैंट आर्टिकल सर्विस लॉन्च की है जिसमें न्यूज पब्लिशर्स की खबरें बिना बेस वेबसाइट विजिट किए फेसबुक एप पर ही पढ़ी जा सकती है. यह भी लगभग वैसा ही फीचर है, जिसके जरिए यूजर फेसबुक एप से ही अन्य वेबसाइट पर जा सकता है.

जाहिर है कि फेसबुक इंस्टैंट आर्टिकल और इस नए ब्राउजर जैसे फीचर्स की मदद से फेसबुक ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपना एप यूज कराना चाहता है. फिलहाल कुछ iOS यूजर्स से इसकी टेस्टिंग कराई जा रही है, पर लॉन्च होने के बाद यह मोबाइल ब्राउजर को कड़ी टक्कर दे सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement