Advertisement

फेसबुक मैसेंजर में मिलेगा ऐसिस्टेंट M, आपका काम करेगा आसान

आर्टिफिशियल इंटिलेंज वर्चुअल पर्सनल ऐसिस्टेंट फीचर इन दिनों ट्रेंड में है. कमोबेश सभी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने इसे अपने स्मार्टफोन में दिया है. गूगल, ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद हाल ही में सैमसंग ने पहली बार Galaxy S8 में Bixby दिया है.

फेसबुक M फेसबुक M
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने दो साल पहले यानी 2015 में अपने वर्चुअल ऐसिस्टेंट के बारे में दुनिया को बताया था. लेकिन अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर फेसबुक मैसेंजर के लिए लॉन्च कर दिया है. इसका नाम M है और यह मैसेंजर आपकी बातचीत के बीच में आपको सलाह देगा.

फेसबुक ने चैट बॉट तो पहले ही लॉन्च कर दिया था, लेकिन यह M उससे अलग है. उदाहारण के तौर पर मैसेंजर में आपने लिखा, ‘तुम्हें 200 रुपये देने हैं’’. इसके बाद मैसेंजर आपको पेमेंट ऑप्शन के बारे में बताएगा. इसके अलावा किसी से बातचीत के दौरान अगर Goodbye कहा तो मैसेंजर आपको इससे जुड़े Gif इमेज दिखाएगा.

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटिलेंज वर्चुअल पर्सनल ऐसिस्टेंट फीचर इन दिनों ट्रेंड में है. कमोबेश सभी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने इसे अपने स्मार्टफोन में दिया है. गूगल, ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद हाल ही में सैमसंग ने पहली बार Galaxy S8 में Bixby दिया है.

अगर आपको याद हो तो गूगल ने पिछले साल एक मैसेजिग ऐप Allo लॉन्च किया था. इसके साथ ही कंपनी ने Google Assistant आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेश किया था. इस ऐप को पर्सनल ऐसिस्टेंट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. हालांकि यह ऐप कमोबेश फ्लॉप रहा है और व्हाट्सऐप से टक्कर नहीं ले पाया.

अगर आपको यह फीचर नहीं मिला है तो अपना फेसबुक मैसेंजर अपडेट कर सकते हैं. फेसबुक अपने कुछ फीचर्स को कई चरणों में देती है, इसलिए संभव है एक या दो दिन और लगेंगे इसे आपके मैसेंजर तक पहुंचने में.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement