Advertisement

Facebook मेसेंजर से अपने दोस्त को भेजें पैसे

फेसबुक मेसेंजर के वेनमो एप्प से अब आप किसी को पेमेंट भी भेज सकते हैं. यह एप्प फोन पर ‘$’ चिन्ह के साथ कीबोर्ड के ऊपर नजर आएगा. आप जितनी रकम भेजना चाहते हैं वह टाइप करें और सेंड मनी विकल्प से भेज दें.

फेसबुक मेसेंजर फेसबुक मेसेंजर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

फेसबुक मेसेंजर के वेनमो एप्प से अब आप किसी को पेमेंट भी भेज सकते हैं. यह एप्प फोन पर ‘$’ चिन्ह के साथ कीबोर्ड के ऊपर नजर आएगा. आप जितनी रकम भेजना चाहते हैं वह टाइप करें और सेंड मनी विकल्प से भेज दें.

इसके लिए आपको पहले डेबिट कार्ड नंबर देना होगा. आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS में आपको अपने भुगतान को सुरक्ष‍ित रखने के लिए TouchID का इस्तेमाल करना होगा. वैकल्प‍िक रूप से आप सिर्फ अपना पिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

पैसों का भुगतान फेसबुक की तरफ से नियंत्रित होगा, जो कि भेजने वाले के बैंक अकाउंट में चले जाएंगे. अगर भेजने वाले का बैंक अकाउंट लिंक नहीं होगा. ऐसे में पैसे तब तक नहीं पहुंच पाएंगे जब तक कि अकाउंट जुड़ न जाए. फेसबुक का दावा है कि संदिग्ध ट्रांजैक्शन पर विशेज्ञ टीम की नजर रहेगी.

फेसबुक के मुताबिक, यह सुविधा यूजर को उसके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस नए फीचर को आने वाले महीनों में अमेरिका में एंड्रॉएड और iOS में भी लाया जाएगा. अभी इस फीचर को दूसरे देशों में लाने की कोई बात नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement