Advertisement

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट से आगरा में हिंसा

सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी के कारण आगरा में दो समुदायों के बीच हिंसा के कारण शुक्रवार को तनाव की स्थिति रही. इसको नियंत्रण में करने के लिए यहां शम्शाबाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी के बाद तनाव. सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी के बाद तनाव.
aajtak.in
  • आगरा,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी के कारण आगरा में दो समुदायों के बीच हिंसा के कारण शुक्रवार को तनाव की स्थिति रही. इसको नियंत्रण में करने के लिए यहां शम्शाबाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

पुलिस ने कहा कि एक फेसबुक ग्रुप की ओर से पोस्ट की गई सामग्री को दूसरे समुदाय के सदस्यों ने पक्षपातपूर्ण और भड़काऊ करार दिया. पोस्ट पर आपत्ति जताने वालों ने गुरुवार को फेसबुक ग्रुप के संयोजक पर हमला कर दिया.

पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां चलाई, जिसमें तीन सिपाहियों समेत 12 लोग घायल हो गए. आगरा के आइजीपी ने बताया कि स्थिति काबू में है. उपद्रव फैलाने वालों की पहचान की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में गश्त जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement