Advertisement

चेन्नई बाढ़: फेसबुक और गूगल ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए शुरू की खास सर्विस

चेन्नई के बाढ़ पीड़ि‍त अब फेसबुक की मदद से परिवार और दोस्तों को अपने सुरक्षित होने की जानकारी दे सकते हैं. वहीं गूगल ने क्राइसिस रिस्पॉन्स सर्विस के तहत एक पेज पर बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों की जानकारी समेत कई हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं.

फेसबुक ने शुरू किया चेन्नई के लोगों के लिए सेफ्टी चेक फीचर फेसबुक ने शुरू किया चेन्नई के लोगों के लिए सेफ्टी चेक फीचर
Munzir Ahmad
  • ,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

फेसबुक ने चेन्नई के बाढ़ पीड़ि‍ताें की सुरक्षा के लिए सेफ्टी चेक फीचर एक्टिवेट कर दिया है. इस फीचर के तहत लोग फेसबुक पर अपने परिवारों और दोस्तों को अपने सुरक्षित होने की जानकारी दे सकते हैं. इस फीचर के जरिए बाढ़ पीड़ित फेसबुक पर लोगों से मदद की अपील भी कर सकते हैं.

इस फीचर को यूज करने वाले यूजर्स की फ्रेंडलिस्ट के सभी लोगों को नोटिफिकेशन के जरिए बताया जाता है कि आपका दोस्त इस आपदा से सुरक्षित है या उसे आपकी मदद चाहिए.

Advertisement

गूगल ने भी इस बाढ़ के बाद चेन्नई के लोगों के लिए क्राइसिस रिस्पॉन्स सर्विस के तहत एक खास रेस्क्यू पेज बनाया है जिसमें बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों की जानकारी समेत कई हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जहां से बाढ़ पीड़ित मदद की अपील कर सकते हैं. इसके अलावा यहां मैप के जरिए बाढ़ से डूबे हुए इलाके भी दिखाए जा रहे हैं ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम या पीड़ित के परिजन उनकी मदद कर सकें. इस पेज पर बाढ़ से जुड़े सभी लाइव ट्विट भी दिखाए जा रहे हैं.

पेरिस हमलों के बाद लोगों ने उठाया था सवाल

पिछले दिनों हुए पेरिस हमलों के बाद भी फेसबुक ने ऐसा ही फीचर वहां के लोगों के लिए शुरू किया था जिसके बाद उसे बड़े स्तर आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. लोगों का कहना था कि दूसरे देशों में भी ऐसे हमले होते हैं तो फेसबुक वहां के लिए ऐसे फीचर्स नहीं शुरू करता. इसके बाद फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि पहले सेफ्टी चेक फीचर सिर्फ प्राकृतिक आपदाओं के लिए था पर पेरिस अटैक के बाद से यह फीचर दूसरे बड़े क्राइसिस के लिए भी यूज किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि पेरिस हमलों के बाद फेसबुक ने लोगों से प्रोफाइल पिक्चर में पेरिस का झंडा लगा कर उनके प्रति संवेदना जताने करने की अपील की थी. सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि चेन्नई बाढ़ में मारे गए लोगों के लिए फेसबुक ने ऐसी अपील क्यों नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement