Advertisement

दाऊद इब्राहिम के हर गुनाह में शामिल है ये माफिया डॉन

माफिया डॉन छोटा शकील 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से एक है. उसे अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम का खास आदमी माना जाता है. हथियारों की तस्करी करना और फिरौती वसूलना इसका प्रमुख धंधा है. बॉलीवुड की हस्तियों के साथ इसके संबंध अक्सर चर्चाओं में रहे हैं.

सीबीआई और मुंबई पुलिस कई साल से छोटा शकील को तलाश रही हैं सीबीआई और मुंबई पुलिस कई साल से छोटा शकील को तलाश रही हैं
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

नाम -           छोटा शकील

वास्तविक नाम -  शकील बाबूमियां शेख

माता का नाम -   शुब्रा बी

पिता का नाम -   मोइनुद्दीन शेख

बच्चे -          एक बेटा, दो बेटी

जन्म -          मुंबई

कद -           लगभग 5 फीट 6 इंच

उम्र -           45-50 साल

गैंग -           डी कंपनी

वर्तमान निवास - डिफेंस एरिया, कराची, पाकिस्तान

ज़रूर पढ़ें: ये है भारत का मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन

Advertisement

आरोप-

मुंबई बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से एक

हवाला, फिरौती, अपहरण, हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी

बॉलीवुड फिल्मों में ब्लैक मनी लगाना

देशविरोधी गतिविधियां में भागीदारी

काले कारनामें-
माफिया डॉन छोटा शकील 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से एक है. उसे अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम का खास आदमी माना जाता है. हथियारों की तस्करी करना और फिरौती वसूलना इसका प्रमुख धंधा है. बॉलीवुड की हस्तियों के साथ इसके संबंध अक्सर चर्चाओं में रहे हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में यही दाऊद इब्राहिम का पैसा लगाता है. कहा जाता है कि कुख्यात डॉन छोटा राजन ने छोटा शकील के डर से ही खुद को गिरफ्तार कराया था.

Must Read: इस आतंकी को छुड़ाने के लिए हुआ था भारतीय विमान का अपहरण

Advertisement

छोटा शकील ने इंडिया टुडे को दिए गए एक साक्षात्कार में खुद इस बात का जिक्र किया था. राजन के पकड़े जाने के बाद छोटा शकील ने धमकी दी थी कि वे राजन को जेल में घुसकर मारेंगे. इस धमकी के बाद जेल में बंद छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक छोटा शकील वर्तमान में कराची के डिफेंस एरिया में रहता है. मुंबई पुलिस और सीबीआई को शिद्दत से छोटा शकील की तलाश है. उसका नाम देश के टॉप मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement