Advertisement

FACT CHECK: क्या वाकई शिकंजी बेचता था कोका कोला कंपनी का मालिक?

कोका कोला को लेकर राहुल गांधी ने कहा था, 'मैं आपको बताता हूं कोका-कोला शुरू करने वाला एक शिकंजी बेचने वाला व्यक्ति था. वो अमेरिका में शिकंजी बेचता था. पानी में चीनी मिलाता था. उसके एक्सपीरियंस का आदर हुआ. हुनर का आदर हुआ, पैसा मिला कोका-कोला कंपनी बनी.'

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में ओबीसी सम्मेलन में कोका कोला और मैक्डोनाल्ड कंपनियों का हवाला क्या दिया कि उस पर सोशल मीडिया पर चटखारे लिए जाने लगे. पहले राहुल ने कहा क्या था, वो बता देते हैं.

कोका कोला को लेकर राहुल गांधी ने कहा था, 'कोका-कोला कंपनी का नाम आपने सुना होगा, यहां ऐसा कौन व्यक्ति है जिसने कोका-कोला कंपनी का नाम ना सुना हो. कोका-कोला कंपंनी को किसने शुरू किया. कौन था ये. कोई जानता है. मैं आपको बताता हूं. कोका-कोला शुरू करने वाला एक शिकंजी बेचने वाला व्यक्ति था. वो अमेरिका में शिकंजी बेचता था. पानी में चीनी मिलाता था. उसके एक्सपीरियंस का आदर हुआ. हुनर का आदर हुआ, पैसा मिला कोका-कोला कंपनी बनी.'

Advertisement

इसके बाद राहुल ने मैक्डोनाल्ड कंपनी को लेकर कहा, 'मैक्डोनाल्ड कंपनी का नाम सुना होगा आपने, आप सबने सुना होगा. किसने चालू किया था इसे. क्या करता था, वो कोई मुझे बता सकता है. वो ढाबा चलाता था. आप मुझे हिन्दुस्तान में वो ढाबा वाला दिखा दो जिसने कोका-कोला कंपनी बनाई हो, कहां है वो.'

आइए, हम आपको बताते हैं कि दुनिया की इन दोनों मशहूर कंपनियों की शुरुआत कैसे हुई.

कोका-कोलाः कुछ ऐसे आया हमारे बीच

कोका-कोला दुनिया में सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले ब्रैंड में से एक है जिसे 200 से ज्यादा देशों में बेचा जाता है. कोका-कोला की शुरुआत 1886 में अमेरिका के अटलांटा में एक फार्मासिस्ट डॉ जॉन एस पेम्बरटन ने की थी.

पेम्बरटन ने अमेरिकी सिविल वार के दौरान फौजी के तौर पर युद्ध में हिस्सा लिया था और उसमें बुरी तरह घायल हो गए. युद्ध खत्म होने के बाद पेम्बरटन ने दर्द से राहत के लिए मॉर्फिन (अफीम का सत्त्व) का सहारा लेना शुरू कर दिया, लेकिन एक फार्मासिस्ट होने की वजह से उन्हें मालूम था कि मार्फिन लंबे समय तक लेना खतरनाक हो सकता है और  इससे नशे की लत लग सकती है.

Advertisement

यही वजह थी कि उन्होंने ऐसी ड्रिंक बनाने की सोची जिसमें अफीम नहीं हो बल्कि कोका का इस्तेमाल किया जाए. पेम्बरटन ने कोकिन, कोला नट और एक और पौधे को मिलाकर एक ड्रिंक बनाई जिसे पहले पेम्बरटन की फ्रेंच वाइन कोला का नाम दिया गया.

इस ड्रिंक को बेचने के लिए पेम्बरटन ने अटलांटा में अपने घर के पास की ही एक दुकान को चुना जिसका नाम जैकब्स फॉर्मेसी था. पेम्बरटन  वहां अपने सिरप को जग में लेकर जाते जिसे सोडा से साथ मिलाकर बेचा जाता था. लोगों को ये ड्रिंक खूब पसंद आया. कोका-कोला नाम देने का श्रेय पेम्बरटन के एकांउटेंट को जाता है जिनका नाम फैंक्र रोबिन्सन था. उन्होंने ही खास तरह से कोला-कोला लिखने का डिजाइन बनाया जिसे आज तक उसी तरह से लिखा जाता है.

लेकिन दुनिया के इस सबसे मशहूर डिंक्र की खोज करने वाले पेम्बरटन इसका कुछ खास फायदा नहीं उठा सके. पेम्बरटन का निधन 1888 में हुआ. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपनी कंपनी को धीरे-धीरे कर बेच डाला था. ऐसा कैंडलर नाम के एक बिजनेसमैन ने कोका-कोला की ताकत को पहचाना और इसकी सारी हिस्सेदारी खरीद ली. कैंडलर ने कोका-कोला को इस मुकाम तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

आज कोका-कोला दुनिया में 'ओके' के बाद सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाला शब्द है. कोका-कोला की खपत दुनिया में कितनी होती है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अगर इसकी सारी बोतलों को एक लाइन में लगा दिया जाए तो ये लाइन चांद तक 1,677 बार जाकर लौट सकती है.

Advertisement

मैक्डोनाल्डः शुरुआत की कहानी

मैक्डोनाल्ड के शुरू होने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. इसकी शुरुआत 1940 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो भाईयों ने की थी. इनके नाम डिक और मैक मैक्डोनाल्ड थे. मैक्डोनाल्ड की शुरुआत करने से पहले मैक और डिक फिल्मों का व्यापार करते थे, लेकिन इसमें कुछ खास सफलता न मिलने के कारण उन्होंने फिल्मों का काम छोडकर मैक्डोनाल्ड नाम से हैमबर्गर बेचने वाला रेस्टोरेंट शुरू किया.

मैक्डोनाल्ड की शुरुआत एक सेल्फ सर्विस रेस्टोरेंट के तौर पर हुई थी जहां लोग सीधे गाड़ी लेकर जा सकते थे और जल्दी से खाना ले सकते थे.

मैक्डोनाल्ड की खास बात यह थी इसमें लोगों को मात्र 15 सेंट में हैमबर्गर मिलता था. इतने सस्ते हैमबर्गर का आइडिया कैलिफोर्निया में इतना हिट हुआ कि दोनों भाइयों ने इसकी फ्रेंचाइजी देनी शुरू कर दी. कुछ ही दिनों में मैक्डोनाल्ड के नौ और रेस्टोरेंट्स खुल गए.

अमेरिका से बाहर मैक्डोनाल्ड का पहला रेस्टोरेंट कनाडा में  शुरू हुआ था. आज दुनियाभर के 100 देशों में मैक्डोनाल्ड ग्रुप के 36,000  रेस्टोरेंट हैं. मैक्डोनाल्ड के शुरुआती मेन्यू में हैमबर्गर चीज बर्गर सॉफ्टड्रिंक, मिल्क कॉफी, पाई और पोटैटो चिप्स हुआ करते थे. पोटैटो चिप्स ही बाद में फ्रेंच फ्राइज बन गया जो आज मैक्डोनाल्ड का सबसे ज्यादा बिकने वाले स्नैक्स में से एक है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement