Advertisement

इसलिए खास हैं हमारे कैप्‍टन कूल...

भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी क्‍यों हैं खास, आज जानिए...

धोनी धोनी
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

माही देश के सफलतम कप्‍तान माने जाते हैं. आज जानिए उनकी ऐसी बातें जो शायद आपको पता ना हों...

महेंद्र सिंह धोनी की प्रेरणा सचिन तेंदुलकर हैं.

उनकी कुल कमाई 4 करोड़ डॉलर सालाना है.

इसलिए खास हैं करुण नायर...

2.7 करोड़ डॉलर के एंडोर्समेंट करते हैं धोनी.

सबसे ज्‍यादा कमाने वाले खिलाडि़यों में 23वें पायदान पर हैं धोनी.

उन्‍होंने 'लिया' नाम का कुत्‍ता गोद लिया है.

Advertisement

टेनिस के शौकीन रहे हैं युवराज सिंह...आज हुए 35 साल के

2013 में उन्‍हें आईसीसी पीपल्‍स चॉइस अवॉर्ड मिला.

2011 में उनकी कप्‍तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्‍ड कप जीता था.

2007 में उनकी कप्‍तानी में देश ने टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था.

23 दिसंबर 2004 को बांग्‍लादेश के खिलाफ उन्‍होंने अपना वनडे करियर शुरू किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement