Advertisement

इसलिए खास हैं करुण नायर...

इस समय हर ओर करुण नायर की ही चर्चा है. आप भी जानिए क्‍यों खास हैं करुण नायर...

करुण नायर करुण नायर
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

करुण नायर को अब दूसरा सहवाग कहा जा रहा है. सहवाग के बाद उन्‍होंने तिहरा शतक जमाकर रिकॉर्ड बनाया है. जानिए उनके बारे में...

करुण नायर भारत के ऐसे दूसरे बल्‍लेबाज बने जिन्‍होंने टेस्‍ट में तिहरा शतक लगाया है.

अपने पहले ही टेस्‍ट शतक के रूप में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्‍लेबाज बने हैं.

Advertisement

जिसने आसमां तक पहुंचाया देश को...

अपने तीसरे ही मैच में उन्‍होंने तिहरा शतक लगाया है. इसी सिरीज से उन्‍होंने टेस्‍ट करियर का अगाज किया है.

भारत की ओर से तिहरा शतक सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ने लगाए थे वह भी केवल दो बार.

भारत के 13 ऐसे जबर्दस्त फैक्ट्स जिन्हें आप शायद ही जानते हों...

महज 25 साल 13 दिन की उम्र में 300 रन बनाने वाले छठे युवा बल्‍लेबाज बने हैं.

IPL 2016 की नीलामी में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने उन्‍हें 4 करोड़ में खरीदा था, बेस प्राइज था 10 लाख.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement