Advertisement

क्या आपको पता हैं नेशनल अवाॅर्ड्स से जुड़ी ये 10 खास बातें...

भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के कलाकारों को नेशनल अवाॅर्ड का बेसब्री से इंतजार रहता है. हर साल इस अवाॅर्ड के माध्यम से ऐसी फिल्मों को सम्मानित किया जाता है जो भारतीय सिनेमा को किसी न किसी तरीके से आगे ले जा रही हैं.

इस बार अमिताभ बच्चन, कंगना और 'बाहुबली' को मिले हैं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इस बार अमिताभ बच्चन, कंगना और 'बाहुबली' को मिले हैं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

63वें नेशनल फिल्म् अवाॅर्ड्स में बेस्ट एक्टर अमिताभ बच्चन को घोषि‍त किया गया है तो कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस. वैसे ये अवॉर्ड हर कलाकार के लिए बेहद अहमियत रखते हैं क्योंकि ये देश भर की फिल्मों की गूढ़ समीक्षा के बाद दिए जाते हैं.

आप भी जानें इन अवॉर्ड्स से जुड़ी 10 खास बातें-

1. नेशनल अवाॅर्ड के नाम से मशहूर इस अवाॅर्ड को दरअसल नेशनल फिल्म अवाॅर्ड के नाम से जाना जाता है. इन पुरस्कारों को देने की शुरुआत साल 1954 में हुई थी.

Advertisement

2. साल 1973 से भारत सरकार की डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स इसकी व्यवस्था संभालती है.

3. यह भारत में फिल्मों और कलाकारों की उत्कृष्टता के लिए दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ अवाॅर्ड है.

4. नेशनल फिल्म अवाॅर्ड मुख्य तौर पर तीन वर्गों में बंटे हैं. पहला फीचर फिल्म, दूसरा गैर फीचर फिल्म और तीसरा वर्ग सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ लेखन है.

5. हर कैटेगरी में लगभग 100 फिल्में शामिल की जाती हैं, और इनकी हर पहलू से गूढ़ समीक्षा की जाती है.

6. सारे अवाॅर्ड जीतने वालों को नगद धन राशि, मेडल और मेरिट का सर्टिफिकेट दिया जाता है. इन अवाॅर्ड्स के माध्यम से क्षेत्रीय सिनेमा को खास तवज्जो दी जाती है.

7. फीचर फिल्म सेक्शन से 6 नामांकनों को, गैर फिल्मी कैटेगरी से 2 को और सिनेमा में एक, सर्वश्रेष्ठ लेखन को स्वर्ण कमल से सम्मानित किया जाता है. इसके अलावा बाकी की कैटेगरीज को रजत कमल से सम्मानित किया जाता है.

Advertisement

8. सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए सत्यजीत रे को 6 बार राष्ट्रीय अवाॅर्ड तो वहीं अदूर गोपालकृष्णन को 5 बार राष्ट्रीय अवाॅर्ड से नवाजा जा चुका है.

9. अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए 5 बार राष्ट्रीय अवाॅर्ड से नवाजा जा चुका है तो वहीं शबाना आजमी भी पांच बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का तमगा जीत चुकी हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की चहेती अभिनेत्री कंगना रनोट को भी 3 बार राष्ट्रीय अवाॅर्ड मिल चुका है.

10. सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए ए.आर. रहमान को 4 बार तो वहीं इलैया राजा को भी 4 बार राष्ट्रीय अवाॅर्ड से नवाजा जा चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement