Advertisement

फर्जी TTE गिरफ्तार, 13 महीनों से बेधड़क ट्रेनों में कर रहा था वसूली

उत्तर प्रदेश की रामपुर जिले की पुलिस ने ट्रेन में लोगों से वसूली करने वाले फर्जी टीटी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने फर्जी आईकार्ड और यूनिफॉर्म भी बरामद की है. पकड़ा गया युवक पिछले 13 महीनों से ट्रेन में टीटी बनकर लोगों से वसूली कर रहा था.

जुर्माने के नाम पर करता था वसूली जुर्माने के नाम पर करता था वसूली
अभिषेक रस्तोगी
  • रामपुर,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

उत्तर प्रदेश की रामपुर जिले की पुलिस ने ट्रेन में लोगों से वसूली करने वाले फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने फर्जी आईकार्ड और यूनिफॉर्म भी बरामद की है. पकड़ा गया युवक पिछले 13 महीनों से ट्रेन में टीटीई बनकर लोगों से वसूली कर रहा था.

रामपुर की सिविल लाइन पुलिस ने अजय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 13 महीनों से रेलवे को चूना लगा रहा था. अजय के पास से पुलिस को रेलवे के टीटीई का फर्जी आईकार्ड यूनीफॉर्म भी मिली है, जिसकी मदद से वो यात्रियों से वसूली करता था.

Advertisement

जुर्माने के नाम पर करता था वसूली
पुलिस की गिरफ्त में आए अजय ने बताया कि वो लखनऊ, दिल्ली और मुरादाबाद जाने वाली ट्रेनों में सवार होता था और यात्रियों के टिकट की जांच करता था इस दौरान किसी के टिकट में गड़बड़ी या टिकट ना होने पर उससे वसूली भी करता था और फिर ट्रेन से उतर जाता था.

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
13 महीनों तक नकली टीटी बनकर घूम रहे अजय को लोग अब वाकई में टीटीई समझने लगे थे इसी दौरान रामपुर की एक लड़की से अजय ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये ले लिए. जिसके बाद लड़की को अजय पर शक हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन अजय उसे नौकरी दिलाने की बात करता रहा और पैसे वापस नहीं किए.

Advertisement

युवती ने पुलिस से की शिकायत
इसके बाद युवती ने सिविल लाइन पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने अजय के घर पर छापा मारा तो सारी असलियत सामने आ गई पुलिस ने अजय के घर से फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल टीटीई का फर्जी आईकार्ड और फर्जी यूनीफॉर्म बरामद की. एएसपी तारिक मोहम्मद ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद करवाई की गई है आरोपी से पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement