Advertisement

राष्ट्रगान के वक्त बैठा रहा परिवार, दर्शकों ने सिनेमा हॉल से बाहर निकाला

बीते दिन मुंबई के कुर्ला में एक सिनेमा हॉल के अंदर राष्ट्रगान के समय खड़े नहीं होना एक परिवार को महंगा पड़ा. हॉल में उपस्थि‍त दूसरे दर्शकों ने राष्ट्रगान के इस अपमान को लेकर खूब हंगामा किया.

सिनेमा हॉल के अंदर का दृश्य सिनेमा हॉल के अंदर का दृश्य
स्‍वपनल सोनल
  • मुंबई,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

बीते दिन मुंबई के कुर्ला में एक सिनेमा हॉल के अंदर राष्ट्रगान के समय खड़े नहीं होना एक परिवार को महंगा पड़ा. हॉल में उपस्थि‍त दूसरे दर्शकों ने राष्ट्रगान के इस अपमान को लेकर खूब हंगामा किया, जिसके बाद उस व्यक्ति‍ को सिनेमा हॉल से बाहर खदेड़ दिया गया. सोशल मीडिया खासकर यूट्यूब पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कुर्ला इलाके में मौजूद पीवीआर सिनेमा हॉल में एक परिवार फिल्म 'तमाशा' देखने गया था. फिल्म की शुरुआत में पर्दे पर जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ , दर्शक अपनी जगह खड़े हो गए, लेकिन एक परिवार के चार सदस्य अपनी-अपनी सीट पर बैठे रहे. वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो परिवार और दूसरे दर्शकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.

इस दौरान वहां मौजूद एक दर्शक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. इसमें लोग विरोध में कह रहे हैं, 'इंडिया में रहके राष्ट्रगान बज रहा है और बोलता है खड़ा नहीं होउंगा. तुम थि‍एटर से बाहर निकलो, अभी निकलो.' एक दूसरा दर्शक कह रहा है, 'सर मैं आपको अच्छे से बोल रहा हूं, चले जाइए यहां से प्लीज.' बताया जाता है कि शुरुआत में उस शख्स ने राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होने से इनकार किया, जबकि बाद में उसने कहा कि उसके घुटने में समस्या है. हालांकि, इस ओर अभी तक पुलिस में शि‍कायत की कोई खबर नहीं है.

Advertisement

देखें, घटना का वीडियो-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement