Advertisement

उत्तराखंड के पौड़ी में फटा बादल, हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शनिवार बादल फटने के बाद पहाड़ से बड़े पत्थर गिरने से एक घर ढह गया और उसमें रहने वाले एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई.

हादसे में कई लोग जख्मी हादसे में कई लोग जख्मी
अमित कुमार दुबे/BHASHA
  • पौड़ी,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शनिवार बादल फटने के बाद पहाड़ से बड़े पत्थर गिरने से एक घर ढह गया और उसमें रहने वाले एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई.

पौड़ी के जिलाधिकारी चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि जिले के मरचुला गांव में शाम तकरीबन सात बजे बादल फटा जिसके बाद पत्थर पहाड़ पर से एक घर पर गिरे, जिस वजह से मकान तबाह हो गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए. उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए पौड़ी ले जाया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि मकान में 75 वर्षीय दीपक सिंह और उनके दो बेटों के परिवार रहते थे. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने की घटना के कारण पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरूद्ध हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement