Advertisement

मर्डर केस: कभी एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे हेमा-चिंतन

हेमा उपाध्याय का अपने पति चिंतन उपाध्याय के बीच तनाव चल रहा था. वह अपने पति से तलाक लेना चाहती थी. कभी कॉलेज के दिनों में एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करने वाले हेमा और चिंतन के बीच भरोसे की दीवार ऐसी दरकी, दोनों के बीच कोर्ट कचहरी होने लगे. अब हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश की ख़ौफनाक हत्या से मायानगरी भी दहल गई.

हेमा उपाध्याय का अपने पति चिंतन उपाध्याय के बीच तनाव चल रहा था हेमा उपाध्याय का अपने पति चिंतन उपाध्याय के बीच तनाव चल रहा था
मुकेश कुमार
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

जानी मानी पेंटर और फोटोग्राफर हेमा उपाध्याय और नामचीन वकील हरीश भंबानी के खौफनाक मर्डर ने मुंबई पुलिस को हिला दिया. मुंबई पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. यह उस कलाकार की हत्या का केस है, जिसे गुजरात ललित कला अकादमी और राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के सालाना अवॉर्ड से नवाजा जा चुका था.

Advertisement

हेमा उपाध्याय का अपने पति चिंतन उपाध्याय के बीच तनाव चल रहा था. वह अपने पति से तलाक लेना चाहती थी. कभी कॉलेज के दिनों में एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करने वाले हेमा और चिंतन के बीच भरोसे की दीवार ऐसी दरकी, दोनों के बीच कोर्ट कचहरी होने लगे. अब हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश की ख़ौफनाक हत्या से मायानगरी भी दहल गई.

चिंतन भी पेशे से एक पेंटर ही हैं, जो अब मूर्ति कला पर ज़्यादा ध्यान देने लगे हैं. उनको ब्रिटेन का मशहूर चार्ल्स वैलेस फाउंडेशन भी सम्मानित कर चुका है. गुजरात दंगों के बाद चिंतन उस वक्त बहुत सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने वडोदरा की अल्कापुरी सर्जन आर्ट गैलरी में न्यूड होकर प्रदर्शन किया था. एक एग्जीहिबिशन में लोगों से अपने शरीर पर हल्दी लगवाई थी.

Advertisement

मोहब्बत के बीच पनपी नफरत
- चिंतन और हेमा उपाध्याय अलग-अलग रह रहे थे. हेमा मुंबई में थीं, तो चिंतन दिल्ली में हैं.
- पति चिंतन से तलाक के लिए हेमा ने 2010 में एक केस भी दाखिल किया था.
- ये केस हेमा ने चिंतन पर मुंबई के जूहु में एक फ्लैट के मालिकाना हक के लिए दर्ज करावाया था.
- 2013 में हेमा ने अपने पति चिंतन के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
- हेमा ने आरोप लगाया था कि चिंतन उनके कमरे की दीवारों पर अश्लील स्केच बनाते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement