Advertisement

फराह खान ने फिल्मी अंदाज में दीपिका को दी शादी की बधाई

दीपिका के साथ खास रिलेशनशिप शेयर करने वाली फराह खान ने उन्हें बेहद यूनिक तरीके से विश किया. फराह ने ही दीपिका को फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया था.

फराह खान (इंडिया टुडे) फराह खान (इंडिया टुडे)
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक दूसरे के हो चुके हैं. दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी रचाई. शादी के बाद हर तरफ से दोनों को बधाइयां मिल रही हैं. दोनों सितारे शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. दीपिका के साथ खास रिलेशनशिप शेयर करने वाली फराह खान ने उन्हें बेहद यूनीक तरीके से विश किया.

Advertisement

फराह ने ही दीपिका को बॉलीवुड में उनका पहला ब्रेक दिया था. पहली फिल्म से ही दीपिका ने ऊंचाइयां छूनी शुरू कर दी और आज वे बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं. फराह ने दीपिका की पहली फिल्म के पॉपुलर डायलॉग से जोड़ते हुए उन्हें विश किया. उन्होंने कहा- ''आखिर हमें एक चुटकी सिंदूर की कीमत पता चल ही गई.''

फिल्म ओम शांति ओम का डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू' काफी पॉपुलर हुआ था. आज भी ये डायलॉग दर्शकों के जेहन में ताजा है और कई जगह इसका इस्तेमाल किया जा चुका है. ये डायलॉग आम लोगों के लिए बहुत यूस्ड टू हो चुका है.

बता दें कि 14-15 नवंबर को दोनों सितारों ने इटली के लेक कोमो में शादी रचाई. शादी में करीबी महमान शामिल हुए. शादी को मीडिया से भी पूरी तरह से दूर रखा गया. वेन्यू पर सेक्योरिटी के खास बंदोबस्त किए गए थे.

Advertisement

21 नवंबर को बेंगलुरु में दोनों की शादी का पहला रिसेप्शन है. इसके बाद 28 नवंबर को मुंबई में दूसरा रिसेप्शन रखा जाएगा. खबर ये भी है कि 1 दिसंबर को करीबी दोस्तों के लिए दीपवीर, अलग से एक रिसेप्शन प्लान कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement