Advertisement

फरदीन खान ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, देखें दोनों का क्यूट पोज

फरदीन खान ने टि्वटर पर शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर

fardin khan with his new born son fardin khan with his new born son
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

पापा फरदीन खान इन दिनों अपने घर आए नन्हे मेहमान का स्वागत करने में बिजी हैं. मगर उनके प्रशंसक भी कम बेताब नहीं हैं. जब से ये खबर आई है कि फरदीन बेटे के पापा बने हैं, तब से उनके इस नन्हे राजकुमार को देखने के लिए सभी बेताब हैं.

इस पर फरदीन ने भी ज्यादा इंतजार न कराते हुए जन्म के दो दिन बाद ही इस नन्हे मेहमान की तस्वीर टि्वटर पर शेयर कर दी है. इस ट्वीट में उन्होंने अपने प्रशंसकों की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है.तस्वीर में फरदीन बेटे के साथ जिस पोज में नजर आ रहे हैं, उसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो सकता है.

Advertisement

फरदीन ने अपने बेटे का नाम एजारियुस रखा है.  इससे पहले उनकी एक बेटी डियानी भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement