Advertisement

दिल को छू लेगा फरहान अख्तर और अदिती राव हैदरी स्टारर गाना 'तेरे बिन'

फिल्म 'वजीर' का पहला गाना 'तेरे बिन' रिलीज हो गया है. इस गाने को फरहान अख्तर और अदि‍ती राव हैदरी पर फिल्माया गया है.

फिल्म 'वजीर' फिल्म 'वजीर'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

फिल्म 'वजीर' का पहला गाना 'तेरे बिन' रिलीज हो गया है. इस गाने को फरहान अख्तर और अदि‍ती राव हैदरी पर फिल्माया गया है.

धीमे सुरमई संगीत संग शानदार अलफाजों से सजाए गए इस गाने में फिल्म में फरहान अख्तर और अदिती राव हैदरी की रिश्ते के सफर को बयां किया गया है. गाने में दोनों स्टार्स की मुलाकात से लेकर उनके जिंदगी में खुशी से लेकर दुख के दौर को खूबसूरती से बयां किया गया है. अदिती राव की खूबसूरती इस गाने में एक विजुअल डिलाइट जैस काम करती है और फरहान अख्तर हर बार की तरह इंटेस लुक में शानदार नजर आ रहे हैं.

Advertisement

'तेरे बिन तेरे बिन' गाने को गाया है श्रेया घोषाल और सानू निगम ने और इसे लिखा है विधु विनोद चोपड़ा ने. फिल्म 'वजीर' में फरहान अख्तर और अदिती राव हैदरी के अलावा अमिताभ बच्चन, नील नितिन मुकेश और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में नजर आएंगे. बिजॉय नाम्बियार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 8 जनवरी, 2016 को रिलीज होगी.

देखें फिल्म 'वजीर' का गाना 'तेरे बिन':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement