Advertisement

मेरे पिता मेरे चेहरे पर हंसी ले आते हैं : फरहान अख्तर

'वजीर' फिल्म पर फरहान से खास मुलकाता में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी कुछ बातें जानीं. पेश है फरहान के साथ यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू -

फरहान अख्तर फरहान अख्तर
दीपल सिंह
  • मुंबई,
  • 13 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, सिंगर फरहान अख्तर इन दिनों फिल्म 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग कर रहे हैं. साथ ही 'वजीर' फिल्म का प्रमोशन भी जारी है. हमने फरहान से खास मुलकाता की और उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ बातें जानीं. पेश है फरहान के साथ यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के कुछ सवाल-जवाब -

फरहान आप 'वजीर' में ATS ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं ?
जी, 'वजीर' में मैं दानिश अली का किरदार निभा रहा हूँ. काफी अनुशासित सीधा-सादा इंसान है, पर उसके साथ ऐसा हादसा होता है, जिसकी वजह से वह सस्पैंड हो जाता है. इस किरदार की जर्नी अलग ही है. फिल्म की कहानी दानिश अली की पर्सनल लाइफ पर है. जब मैं कोई किरदार निभाता हूँ, तो मेरी भरपूर कोशिश रहती है कि लोग इस फिल्म को देखें तो खुद को कनेक्ट कर पाएं.

Advertisement

अमिताभ को आपने 'लक्ष्य' में डायरेक्ट किया था और अब 'वजीर' में उनके साथ काम करने का कैसा अनुभव रहा?
अमिताभ जी के साथ काम करना बहुत ही उम्दा अनुभव रहा. मेरी फिल्मों में कई चीजें ऐसी होती हैं जो की अमिताभ बच्चन से प्रेरित हैं.

क्या आप शुरू से एक्टर बनना चाहते थे?
मैंने सोचा नहीं था, मुझे परफॉर्मेंस देखना काफी पसंद था. जब मैं डायरेक्शन करता था तब भी मेरा रुझान सिर्फ एक्टिंग और परफॉर्मेंस की तरफ हुआ करता था. एक्टिंग के दौरान मेरी भरपूर कोशिश रहती है की दर्शकों को ट्रीट दूँ.

'वजीर' फिल्म में शतरंज का खेल है, लेकिन असल जिंदगी में कौन-कौन से स्पोर्ट्स आपको पसंद हैं ?
बॉलीबॉल मेरा सबसे फेवरिट गेम है. हमारा 'व्हाट्सएप' पर 'बॉलीबॉल ग्रुप' है, जहां हम सिर्फ मैसेज ही नहीं भेजते, बल्कि मिलकर खेलते भी हैं. मुझे रनिंग और स्विमिंग भी काफी पसंद है.

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी आपके साथ बॉलीबॉल खेलते हैं?
ज्यादातर पर्सनल दोस्त ही हैं, लेकिन कुछ इंडस्ट्री से भी हैं, विवान बंठेना और अमित गौर भी मेरे साथ खेलते हैं.

आप अच्छे सिंगर हैं, तो कभी लिखना भी पसंद करेंगे?
हाँ, मैंने 9 से 10 गाने लिखे हैं. रॉक ऑन की शूटिंग खत्म होने के बाद उन गानों पर काम करेंगे. काफी मिक्स्ड गाने हैं. एक महीने के लिए स्टूडियो जाकर कुछ अच्छा करूंगा.

'रॉक ऑन 2' का क्या प्लॉट होने वाला है?
'रॉक ऑन 2' की एक अहम सोच यह है कि म्यूजिक को कभी भी तुलनात्मक तरीके से नहीं सोचना चाहिए. म्यूजिक को सबके साथ सेलिब्रेट करना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जो लोगों को जोड़ती है, मुश्किल को सुलझाता है. इसलिए फिल्म में म्यूजिक का मुख्य उद्देश्य बताने की कोशिश होगी.

आपके ह्यूमर की सभी तारीफ करते हैं, पर आपको किन सितारों का ह्यूमर पसंद आता है?
मैं अपने आप को सबसे ज्यादा खुशनसीब मानता हूँ कि, मैं सबसे ज्यादा अनुभवी इंसान को जानता हूँ, वह हैं मेरे पिता 'जावेद अख्तर'. वह हमेशा कुछ ना कुछ कहते हैं जो मेरे चहरे पर हंसी ले आता है.

लोग आपकी मिमिक्री करते हैं, आप नाराज होते हैं ?
मिमिक्री से मैं बिल्कुल नाराज नहीं होता. अब कोई जोक बना रहा है, तो उस पर क्या नाराज होना.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा को आपने 'दिल धड़कने दो' में गाने के लिए कहा और अब श्रद्धा कपूर भी 'रॉक ऑन 2' में गाने वाली हैं ?
प्रियंका और श्रद्धा अच्छा गाते हैं. दोनों की अलग-अलग आवाज है. और मेरा मानना है की अगर आप में टैलेंट है, तो उसे सामने आने देना चाहिए. छुपाकर रखने का क्या फायदा. आशा है जब हम लोग फिल्म को प्रमोट करें तो श्रद्धा कपूर स्टेज पर लाइव गाएं. उनकी आवाज बहुत अच्छी है.

बॉलीवुड की सबसे अच्छी बात क्या है?
ये आपको हमेशा बच्चा बनाकर रखती है. यहां सपनों को फिल्मों के माध्यम से दिखाते हैं. यह सबसे अच्छी चीज है.

'डॉन' की रीमेक के बाद और किसी फिल्म का रीमेक बनाना चाहेंगे?
फिलहाल कोई ऐसा प्लान नहीं है, तो कुछ कहा नहीं जा सकता. आगे का पता नहीं.

'रईस' और 'सुल्तान' की रिलीज एक ही दिन रहेगी?
अभी तक तो यही लग रहा है कि 'रईस' रिलीज डेट पर हम कायम रहेंगे, आगे देखिए क्या होता है. आशा है ईद पर सबको भरपूर मनोरंजन मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement