Advertisement

सोशल साइट पर दोस्ती कर लूटा, सिविल इंजीनियर समेत 3 अरेस्ट

हरियाणा के फरीदाबाद में सोशल साइट पर दोस्ती कर लूटने का मामला सामने आया है. एक डेटिंग एप के जरिए आरोपियों ने पीड़ित को फरीदाबाद बुलाया. और फिर मारपीट कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में सोशल साइट पर दोस्ती कर लूटने का मामला सामने आया है. एक डेटिंग एप के जरिए आरोपियों ने पीड़ित को फरीदाबाद बुलाया. और फिर मारपीट कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला फरीदाबाद के सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन का है. ग्रीन पार्क, दिल्ली निवासी दिनेश कुमार यादव, एमबीबीएस का छात्र है. कुछ समय पहले एक डेटिंग साइट पर उसकी दोस्ती एक लड़के से हुई. उसने दिनेश को मिलने के लिए सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन पर बुलाया. जहां से आरोपी दिनेश को बाइक पर बैठाकर पहाड़ी एरिया में ले गया.

Advertisement

अचानक वहां आरोपी के दो साथी और आ गए. इससे पहले कि दिनेश कुछ समझ पाता आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्होंने चाकू की नोक पर उससे पासपोर्ट, 9 हजार रुपये और डेबिट कार्ड छीन लिया. एक आरोपी उसका डेबिट कार्ड लेकर अकाउंट चेक करने गया. इसके बाद आरोपी पीड़ित को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, दिनेश की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रोमित, राहुल और सतीश के रूप में हुई है. आरोपी रोमित एक सिविल इंजीनियर है. सभी आरोपी पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement