Advertisement

MP: फसल का दाम नहीं मिलने पर किसान ने की आत्महत्या

मृतक किसान के भाई जानकीलाल पाटीदार ने बताया कि किसान ने खेती के लिए गांव के ही साहूकारों से 4 - 5 लाख तक का कर्ज ले रखा था. फसल का दाम नहीं मिल पाने के कारण वह पैसे समय पर नहीं चुका पा रहा था.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
आदित्य बिड़वई
  • देवास ,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

मध्य प्रदेश में देवास जिले के देहरियासाहू गांव में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 35 वर्षीय किसान राजेश उर्फ पप्पू पाटीदार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि किसान कर्ज तले दबा हुआ था और उसने प्याज की फसल बोई थी, लेकिन दाम गिरने के कारण लागत भी नहीं निकल पा रही थी. जिस कारण वह कई दिनों से परेशान चल रहा था और उसने जहर खाकर आत्महत्या की.

Advertisement

इस बारे में मृतक किसान के भाई जानकीलाल पाटीदार ने बताया कि किसान ने खेती के लिए गांव के ही साहूकारों से 4 - 5 लाख तक का कर्ज ले रखा था. फसल का दाम नहीं मिल पाने के कारण वह पैसे समय पर नहीं चुका पा रहा था.

पैसों के लिए साहूकार उसे बार-बार परेशान कर रहे थे. इससे वह पिछले कई दिनों से तनाव में था. शायद इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ पी लिया.

पिता पर भी था कर्ज...

बताया जा रहा है कि मृतक किसान के पिता रामेश्वर पाटीदार पर भी बैंक ऑफ इंडिया करनावद में करीब 90 हजार रुपये का कर्ज था. इस कर्ज को भी वह नहीं चुका पा रहा था. इसी वजह से उसने साहूकार से लोन उठाया था.

साहूकार बना रहा था जमीन बेचने का दबाव...

Advertisement

देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने बताया कि शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि युवक ने करीब साढ़े चार लाख रुपये कर्ज ले रखा था. फसल का पैसा नहीं मिलने के कारण कर्ज देने वाला जमीन बेचने का दबाव बना रहा था. इस कारण वह डिप्रेशन में था. फिलहाल कर्ज देने वाले की तलाश की जा रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement