Advertisement

किसान आंदोलन: आठ जिले के किसानों ने किया महाराष्ट्र बंद का ऐलान

अमहदनगर जिले के पुणतांबे के किसानों ने राज्य के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद हड़ताल वापस लेने से इंकार कर दिया है. किसानों ने घोषणा की है कि आठ जिलों के दूसरे किसनों और उनके नेताओं को साथ लिया जाएगा और फिर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज खेळकर
  • अहमदनगर,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:40 AM IST

अमहदनगर जिले के पुणतांबे के किसानों ने राज्य के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद हड़ताल वापस लेने से इंकार कर दिया है. किसानों ने घोषणा की है कि आठ जिलों के दूसरे किसनों और उनके नेताओं को साथ लिया जाएगा और फिर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

अहमनगर, नासिक, कोल्हापुर, औरंगाबाद , अकोला, सांगली, बारामती पुणे और अन्य जिलों के किसान संघटन ने आज महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है.

Advertisement

किसानों ने रविवार को राज्य के हर बडे शहर में इस संबंध में बैठक की और उसके बाद उम्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और किसान नेता जयाजी सूर्यवंशी ने किसानों से हड़ताल खत्म करने का जो आग्रह किया था उसे मंजूर नहीं किया जा सकता क्योंकि सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी है.

आंदोलन के चौथे दिन आंदोलनकारी किसानों के जोश में कोई कमी नहीं दिख रही है. औरंगाबाद के पछोड़ गांव में किसानों ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए सड़क पर दूग्ध, फल और सब्जियां फेंक दीं. कोल्हापुर सब्जी मार्केट में किसानों ने सब्जियां सड़क पर फेंकी और रात में सब्जी बेचने आए किसानों को गुलाब का फूल भेंट करके उन्हें हड़ताल का महत्व समझाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement