Advertisement

यूपीः कुएं में बाप-बेटी का शव मिलने से फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस को एक गांव के बाहर खेत में बने कुएं में एक पुरुष और लड़की की लाश बरामद हुई. जिनकी पहचान पिता-पुत्री के रूप में की गई है. पुलिस ने शव एक शिकायत मिलने के बाद बरामद किए.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मथुरा,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस को एक गांव के बाहर खेत में बने कुएं में एक पुरुष और लड़की की लाश बरामद हुई. जिनकी पहचान पिता-पुत्री के रूप में की गई है. पुलिस ने शव एक शिकायत मिलने के बाद बरामद किए.

मामला मथुरा के राया थाना क्षेत्र का है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम एक किसान ने राया-मांट रोड पर थना अमरसिंह गांव के बाहर एक कुएं से बहुत ही ज्यादा तेज बदबू आने की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और रात में ही जेसीबी की मदद से कुएं की जांच पड़ताल की. इसी दौरान कुएं से पुलिस को दो लाशें बरामद हुई. जिनमें एक पुरुष और एक लड़की शामिल के शव शामिल थे. पुलिस ने शव निकाल लिए और उनकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए.

सुबह होते-होते थाना जमुना पार से सूचना मिली कि यह लाशें 54 वर्षीय गोपाल पुत्र निनुआ और उसकी बेटी की हैं. इसकी पुष्टि सड़ी-गली लाश से मिले आधार कार्ड से हो भी गई. इसके बाद थाने पहुंची गोपला की बड़ी बेटी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.

गोपाल की बेटी ने अपने भाई की ससुराल वालों पर पिता और बहन की हत्या का आरोप लगाया. उसका कहना था कि उन्होंने ने ही उनकी हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी है. इस संबंध में उसी ने पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई है.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता और सभी वरिष्ठ अधिकारी राया पहुंच गए. और मौके पर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिंह ने बताया कि लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतक की पुत्री द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई की जांच की जा रही है. अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement