Advertisement

बढ़ रहा है फीचर फोन का बाजर, Nokia 3310 के बाद बदल सकता है ट्रेंड

फीचर फोन स्मार्टफोन के मुकाबले सस्ते तो होते ही हैं और कई मामलों में यह स्मार्टफोन को मात भी देते हैं. स्मार्टफोन वाली सुविधाएं अगर फीचर फोन में मिले तो क्या आप खरीदेंगे?

Nokia 3310 Nokia 3310
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

अब तक का सबसे पॉपुलर फीचर फोन Nokia 3310 फिर से वापस आने वाला है. नोकिया के हैंडसेट बनाने का लाइसेंस अब फिनलैंड की ही कंपनी एचमडी ग्लोबल के पास है. इस महीने के आखिर में कंपनी इस फीचर फोन को री लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, लेकिन सूत्रों से यह खबर कनफर्म की जा चुकी है.

Advertisement

4G LTE वाले फीचर फोन
हाल ही में भारतीय हैंडसेट कंपनी लावा ने 4G LTE वाला फीचर फोन लॉन्च किया है. इसमें 1.2GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर और 512MB रैम के साथ 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत लगभग 3,000 है. हालांकि इतने में स्मार्टफोन्स भी आते हैं, फिर भी कंपनी ने इतने में 4G वाला फीचर फोन लॉन्च किया है.

स्मार्टफोन के साथ फीचर फोन का बाजार भी बढ़ रहा है
भारत में स्मार्टफोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन ऐसा नहीं कि इस दौरान फीचर फोन का मार्केट गिर रहा है. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन के मुताबिक 2016 की तीसरी तिमाही में 39.9 मिलियन फीचर फोन बेचे गए हैं. इस डेटा के मुताबिक भारत में फीचर फोन की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी भी दर्ज की जा रही है.

Advertisement

काउंटर प्वॉइंट टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में फीचर फोन की शिपमेंट में 4 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हो रही है. रिसर्च पोर्टल ईमार्केटर के अनुमानित आंकड़ो के मुताबिक 2017 में देश की सिर्फ 20.8 फीसदी जनता ही स्मार्टफोन यूज करेगी.

फीचर फोन की मांग भी बढ़ी है
फीचर फोन की बढ़ती मांग का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले साल भारत में कदम रखने वाली चीनी कंपनी Transssion Group ने अपने Itel ब्रांड के फीचर फोन के बदौलत भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रही है . इस कंपनी की नजर भारत के फीचर फोन मार्केट पर है. इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ग्रुप की कंपनी सैमसंग के बाद भारतीय मोबाइल बाजार में 7.5 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है.

फीचर फोन की मांग तो भारत में बढ़ रही है, लेकिन भारतीय हैंडसेट मेकर्स स्मार्टफोन के मामले में पीछे तो हैं हीं, बल्कि फीचर फोन के शिपमेंट भी पिछड़ रहे हैं. 2016 के आखिर तक हैंडसेड बाजार में भारती प्लेयर इंटेक्स तीसरे नंबर पर जबकि लावा और माइक्रोमैक्स क्रमशः चौथे औप पांचवे नंबर पर रहे.

गौरतलब है कि एक समय में कार्बन, इंटेक्स, लावा और माइक्रोमैक्स भारत के फीचर फोन मार्केट में टॉप होते थे. लेकिन अब इनपर चीनी कंपनियां का भी कब्जा है.

Advertisement

आईडीसी इंडिया के सीनियर रिसर्च मैनेजर फॉर क्लाइंट्स नवकेंदर सिह ने कहा है, ‘2017 में फीचर फोन सेग्मेंट मोबाइल फोन के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर लेगा. लोग स्मार्टफोन इसलिए कम यूज करेंगे क्योंकि बाजार में अब सस्ते फीचर 4G फोन आने वाले हैं’

स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं फीचर फोन में मिल रही हैं!

  • फीचर फोन स्मार्टफोन के मुकाबले सस्ते तो होते ही हैं और कई मामलों में बेहतरीन फीचर फोन इन्हें मात भी देते हैं.
  • बैटरी लाइफ की बात करें तो बाजार में गिने चुने स्मार्टफोन ही हैं जो फुल यूज पर एक दिन की बैकअप दें. जबकि ज्यादा फीचर वाले बेसिक हैंडसेट कम से कम दो दिन की बैटरी बैकअप तो देते ही हैं.
  • अब फीचर फोन में सेल्फी कैमरे से लेकर जीपीएस जैसे फीचर भी हैं तो काम भी आसान हो जाता है.
  • Itel ने अपने फीचर फोन में पर्सनल इंटरप्रेटर और वर्चुअल ऐसिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए हैं जो हाई एंड स्मार्टफोन्स में मिलते हैं. किंग वॉइस के जरिए फीचर फोन खुद से मैसेज को पढ़कर आपको बता देगा कि उसमें क्या लिखा है. ये फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो देख नहीं सकते.
  • साइबर सिक्योरिटी, हैकिंग, वायरस, रैंजमवेयर और निजता के मामले में भी स्मार्टफोन के मुकाबले फीचर फोन ज्यादा बेहतर ऑप्शन होते हैं.
  • चीन की इस कंपनी ने अपने फीचर फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी है जिससे जल्दी फोन चार्ज हो सकता है.
  • आने वाले समय में जब बाजार में Nokia 3310 मौजूद होगा तो दूसरी कंपनियों पर भी अच्छे फीचर्स के साथ बेसिक हैंडसेट लाने का दबाव होगा. आंकड़े, रिसर्च और बेहतरीन फीचर्स को देखते हुए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की आने वाले समय में एक बार से लोगों के हाथ में स्मार्टफोन नहीं बल्कि फीचर फोन देखने को मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement