Advertisement

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Nokia पेश करेगी तीन नए फोन

17 साल पहले Nokia 3310 लॉन्च हुआ था और आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर इस मोबाइल फोन के लिए एक खास लगाव सा है. इसकी वजहें कई हैं और यही वजह है कि एक बार फिर से इसे जिंदा किया जा सकता है.

Nokia 3310 Nokia 3310
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

Nokia 3310, याद है? कंपनी का सबसे पॉपुलर फोन जो न तो आसानी से खराब होता था और न ही टूटता था. वही Nokia 3310 दुबारा वापस आ सकता है या यों कहें कि इसी महीने लॉन्च हो सकता है. 27 फरवरी से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस शुरू हो रहा है और खबर ये है कि कंपनी इस दौरान Nokia 3310 पेश कर सकती है. इतना ही नहीं इस इवेंट में कंपनी के दूसरे पॉपुलर मोबाइल फोन N Series का भी लिमिटेड एडिशन पेश किया जाएगा. इसके लिए तो N Series Once More नाम का मीडिया इन्वाइट भी भेजा जा रहा है.

Advertisement

फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल के बास अब नोकिया मोबाइल फोन्स बनाने का लाइसेंस है और कंपनी को पता है कि लोगों को नोकिया के पुराने मोबाइल से जुड़ाव है. हालांकि अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है, लेकिन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Nokia आएगी ये तय है.

वेंचरबीट की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान HMD नोकिया के तीन नए हैंडसेट पेश करेगी. इनमें से दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन होंगे जबकि एक फीचर फोन होगा. खबर के मुताबिक इनका नाम Nokia 3 और Nokia 5 होगा. आपको पता होगा कि कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 6 लॉन्च किया है.

लीक्ड खबरों के मुताबिक Nokia 5 में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ 2GB रैम और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा. यानी यह भी बजट स्मार्टफोन होगा जिसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगट दिया जाएगा. हालांकि इनमें से एक हाई एंड स्मार्टफोन होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 830 होने की खबरें हैं.

Advertisement

इस इवेंट में सबसे खास नोकिया का 3310 हो सकता है जिसका नया वैरिएंट पेश किया जाएगा . हालांकि यह साफ नहीं है कि यह फीचर फोन ही होगा या फिर इसमें एंड्रॉयड दिया जाएगा. आने वाले कुछ दिनों में इस फोन से जुड़ी कुछ और जानकारियां समाने आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement