Advertisement

Galaxy Note 7 के फ्लॉप होने बाद अब तैयार है Galaxy Note 8

सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 8 को इसी साल लॉन्च कर सकती है. Galaxy Note 7 फ्लॉप होने  के बाद क्या Note 8 जीत पाएगा भरोसा?

Galaxy Note 7 Galaxy Note 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

Galaxy Note 7 याद है? एक ऐसा फैबलेट जिसने सैमसंग की छवी खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कंपनी का सबसे बेहतरीन फ्लैगशिप फैबलेट फटने लगा जिसके बाद सैमसंग ने हमेशा के लिए बंद करने का फैसला किया. पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि कंपनी इस सीरीज को ही बंद करेगी हालांकि कंपनी ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए Note सीरीज को न बंद करने की बात की. कंपनी के एक अला अधिकारी ने यहां तक कहा कि Galaxy Note 8 में ऐसी खूबियां होंगी जो किसी दूसरे में नहीं मिलेंगे. यानी इस साल Galaxy Note 8 लॉन्च होगा.

Advertisement

स्मार्टफोन की खबरें और स्पेसिफिकेशन ज्यादातर इंडस्ट्रीज के उन सूत्रों से मिलती है जो खबरें लीक करते हैं . ऐसी ही एक लीक में दावा किया गया है कि कंपनी Galaxy Note के अगले फैबलेट को Baikal कोडनेम के तहत डेवलप कर रही है.

गौरतलब है कि Lake Baikal दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है. इसे दुनिया की सबसे गहरी झील भी माना जाता है जो रूस के सर्बिया इलाके में है.

इससे पहले इवन ब्लैस ने ट्विटर पर Note 8 का कथित मॉडल नंबर लीक किया था. सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कंपनी का अपना वॉयस ऐसिस्टेंट Bixby भी होगा और इसकी स्क्रीन 4K होगी.

इस साल दुनिया भर के स्मार्टफोन यूजर्स की नजरें Note 8 पर खासतौर से होंगी, क्योंकि ये बेहतरीन होने के बावजूद कंपनी के लिए बुरे सपने की तरह बन गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement