Advertisement

अमीषा पटेल के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में कुछ खास बातें

'कहो ना प्यार' और 'गदर' जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में देने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार इस एक्ट्रेस के बारे के जन्मदिन पर आइए जानें कुछ खास बातें:

Ameesha Patel Ameesha Patel
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

'कहो ना प्यार' और 'गदर' जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में देने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार इस एक्ट्रेस के बारे के जन्मदिन पर आइए जानें कुछ खास बातें:

1. अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1975 को मुंबई में हुआ और उनका पूरा नाम अमीषा अमित पटेल है.

Advertisement

2. अमीषा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत रितिकरौशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी.

3. अमीषा पटेल ने सनी देओल के साथ 'गदर- एक प्रेम कथा' फिल्म की थी जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का स्पेशल परफॉर्मेंस के अवॉर्ड से नवाजा गया था.

4. अमीषा ने हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.

5. अमीषा पटेल फिल्म मेकर विक्रम भट्ट से फिल्म 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' के सेट पर मिली और खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए. लगभग 5 साल तक चले इस रिलेशनशिप के बाद 'मिड डे' अखबार से बात करते हुए विक्रम ने अपने और अमीषा के साथ ब्रेकअप की पुष्टि की.

6. अमीषा पढ़ाई लिखाई में भी काफी अच्छी थीं और यही कारण है उन्हें इकोनॉमिक्स के लिए गोल्ड मेडल मिला था. और साथ ही अमीषा एक बायोजेनेटिक इंजीनियर भी हैं.

Advertisement

7. 'जिस्म' फिल्म में बिपाशा का रोल पहले अमीषा को मिलने वाला था लेकिन किन्ही कारणों से अमीषा ने वह किरदार नहीं किया.

8. अमीषा को सलमान खान के साथ 'तेरे नाम' फिल्म में भी लीड रोल का ऑफर आया था लेकिन डेट्स की वजह से अमीषा वो किरदार नहीं कर पाई बाद में उसे भूमिका चावला ने निभाया.

9. अमीषा पटेल को 'चमेली' फिल्म में भी लीड रोल ऑफर किया गया था लेकिन इस किरदार के लिए भी बात नहीं बन पाई और बाद में यह किरदार करीना कपूर ने अदा किया. इसके अलावा 'बिल्लू बार्बर' में बिंदिया का किरदार और 'बधाई हो बधाई' में कृति रेड्डी का किरदार भी सबसे पहले अमीषा पटेल को ऑफर किया गया था.

10. अमीषा पटेल ने 5 साल की उम्र में ही भरतनाट्यम की शिक्षा ली थी और अमीषा संजय दत्त और मान्यता दत्त के परिवार की करीबियों में से एक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement