Advertisement

'रॉकस्टार' इम्तियाज अली के बर्थडे पर जानें उनके बारे में खास बातें

निर्माता, निर्देशक और राइटर इम्तियाज अली अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड में लीक से हट कर हिट फिल्में देने वाले इस शख्‍सियत के बारे में आइए जानें कुछ खास बातें.

Imitiaz Ali Imitiaz Ali
पूजा बजाज
  • मुंबई,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

निर्माता, निर्देशक और राइटर इम्तियाज अली अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड में लीक से हट कर हिट फिल्में देने वाले इस शख्‍सियत के बारे में आइए जानें कुछ खास बातें:

1. इम्तियाज अली का जन्म 16 जून 1971 को बिहार के दरभंगा जिले में हुआ था.

2. इम्तियाज की पढ़ाई लिखाई पटना और जमशेदपुर में हुई जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से थिएटर कोर्स किया और फिर मुंबई की तरफ रुख करके फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा की पढ़ाई की.

Advertisement

3. इम्तियाज ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी सीरियल्स 'नैनान्द कुरुक्षेत्र' और 'इम्तेहान' के डायरेक्शन से की.

4. इम्तियाज की डायरेक्टर के तौर पर पहली हिंदी फिल्म थी 'सोचा ना था' लेकिन अभय देओल और सोहा अली खान के साथ बनाई गई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

5. इम्तियाज ने करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जब वी मेट' बनाई जो कि सुपर हिट रही. इस फिल्म की शूटिंग के आखिरी शेड्यूल के दौरान ही करीना और शाहिद का ब्रेक अप हो गया था. इम्तियाज को डर था कि‍ कहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म विफल ना हो जाए लेकिन रिलीज के बाद दर्शकों का रिस्पॉन्स देखकर इम्तियाज की सांस में सांस आई. बाद में इसी फिल्म की तमिल में 'कंडेन कदलाई' के नाम से रीमेक फिल्म भी बनी.

Advertisement

6. इम्तियाज अली एक्टर दिलीप कुमार के बड़े फैन हैं और इम्तियाज के मुताबिक 'दिलीप कुमार ऐसे एक्टर हैं जिनके द्वारा सिर्फ देखे जाने पर ही कोई भी एक्ट्रेस कांप सकती है'.

7. अपनी फिल्म 'रॉकस्टार' की रिलीज से पहले इम्तियाज ने फिल्म की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को पब्लिक में ना दिखने की सख्त हिदायत दी थी क्योंकि वो चाहते थे कि‍ नरगिस एक सरप्राईज के तौर पर सभी तक पहुंचे. लेकिन रणबीर और नरगिस के बार-बार पब्लिक में जाने की वजह से ये सरप्राईज फीका रह गया.

8. इम्तियाज की शादी प्रीति‍ अली से हुई थी लेकिन 2012 में दोनों के बीच तलाक हो गया. इम्तियाज की बेटी 'इदा अली' हैं. खबरों के मुताबिक इम्तियाज पाकिस्तानी एक्ट्रेस 'इमान अली' के साथ रिलेशनशिप में थे और 2014 में दोनों का ब्रेक अप हो गया.

9. डायरेक्शन से पहले एक्टर के तौर पर इम्तियाज ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में 'याकूब मेमन' का किरदार भी निभाया था.

10. इम्तियाज की खुद की प्रोडक्शन कंपनी 'विंडो सीट फिल्म्स' है जिसके तहत इम्तियाज ने पहली फिल्म रणदीप हूडा और आलिया भट्ट के साथ 'हाईवे' प्रोड्यूस की थी और इम्तियाज की आख‍ि‍री फिल्म  'तमाशा' रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement