डांस पर आधारित फिल्म 'एबीसीडी-2' का ट्रेलर हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन' के साथ 24 अप्रैल को रिलीज होगा.
फिल्म के हीरो वरुण धवन ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया-
अपनी इस थ्री डी ट्रेलर को लेकर वरुण काफी एक्साइटेड हैं.
फिल्म 'एबीसीडी-2' में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर लीड रोल में है. कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म 19 जून को रिलीज होगी.