Advertisement

पहले दिन कितना कमाएगी जॉन अब्राहम-अनिल कपूर की फिल्म पागलपंती

पागलपंती 2019 के आखिर में रिलीज होने जा रही मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म है. ऐसे में मूवी के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के आसार हैं.

पागलपंती का पोस्टर पागलपंती का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

इस शुक्रवार मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी पागलपंती में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला लीड रोल में नजर आएंगे.

कॉमेडी के डोज से भरपूर फिल्म पागलपंती का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया था. पागलपंती 2019 के आखिर में रिलीज होने जा रही मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म है. ऐसे में मूवी के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के आसार हैं. ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने अनुसार पागलपंती पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9-10 करोड़ की कमाई कर सकती है.

Advertisement

पिंकविला से बातचीत में गिरीश जौहर ने कहा- ''पागलपंती पहले दिन अच्छी ओपनिंग करेगी. मूवी को लेकर अच्छा बज बना हुआ है. फिल्म ऑडियंस को थियेटर तक खींच लाने का दम रखती है. ये फैमिली फिल्म है. लोगों में मूवी को लेकर एक्साइटमेंट है. अनीस बज्मी कॉमिक फिल्मों के मास्टर हैं.''

वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ेगा. सिनेमाघरों में पहले से मरजावां और बाला बनी हुई हैं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों के क्लैश पर गिरीश जौहर ने कहा- बाला और मरजावां अलग तरह की फिल्में हैं. मरजावां मासेस की फिल्म है वहीं बाला मल्टिप्लेक्स में अच्छी कमाई कर रही है. ऐसे में ये दोनों फिल्में पागलपंती के बिजनेस पर असर नहीं डालेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement