Advertisement

Film Wrap: सानिया की 'बेबी बम्प फोटोज' वायरल, रेखा का ये लुक छाया

प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर छाईं सानिया मिर्जा एयरपोर्ट पर बेबी बंप के साथ स्पॉट हुईं. वहीं रेखा के एयरपोर्ट लुक ने भी सबको हैरान कर दिया. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर छाईं सानिया मिर्जा एयरपोर्ट पर बेबी बंप के साथ स्पॉट हुईं. वहीं रेखा के एयरपोर्ट लुक ने भी सबको हैरान कर दिया. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

एयरपोर्ट पर सानि‍या मिर्जा का अनोखा स्टाइल, नजर आया बेबी बम्प

स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने पिछले दिनों खुद के प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की थी. इसके बाद उन्हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं. इस खबर के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर सानिया मिर्जा स्पॉट हुईं. मैदान में स्पोर्ट्स वि‍यर में नजर आने वाली सानि‍या ने एयरपोर्ट पर ढीला सलवार-कुर्ता पहना हुआ था. बेबी बम्प के साथ सानि‍या को पहचानना मुश्किल था.

Advertisement

Photo of the day: एयरपोर्ट पर यूं दिखीं रेखा, सोनम-करीना को दे रही मात

बॉलीवुड ब्यूटीज के लिए एयरपोर्ट अब किसी फैशन रैंप से कम नजर नहीं है. अब स्पेशल इवेंट्स के अलावा सेलेब्स अब अपने एयरपोर्ट वॉर्डरोब पर भी खासा ध्यान देते नजर आ रहे हैं. क्योंकि इन सेलेब्स को अब अपने पैपराइजी को भी निराश नहीं करना है. लेटेस्ट और सबसे हिट एयरपोर्ट स्पॉटिंग की बात करें तो एक्ट्रेस रेखा सबसे टॉप पर हैं. रेखा आइफा अवॉर्ड्स से मुंबई लौटी हैं और वो भी एकदम अनोखे अंदाज में.

कितनी औरतों के साथ सोए हो? संजू के संवाद पर नाराजगी, शिकायत

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी "संजू" शुक्रवार यानि 29 जून को रिलीज होने जा रही है. हालांकि रिलीज से पहले फिल्म के एक संवाद पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा है. फिल्म के एक्टर्स रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के खि‍लाफ शि‍कायत दर्ज कराई गई है. फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं.

Advertisement

एक और एक्ट्रेस कर रही शादी, मेहंदी में यूं बताई अपनी लव स्टोरी

शानदार फिल्म मसान से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी 29 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. श्वेता की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के हाथों में रची मेहंदी का डिजाइन चर्चा में बना हुआ है. देखें क्या है उनकी मे‍हंदी में खास और इस सेरेमनी की Inside Photos.

जब पिता सुनील दत्‍त ने संजू के हाथ में थमा दी सिगरेट, फि‍र हुआ ये...

तमाम मोड़ों से गुजरी संजय दत्‍त की जिंदगी पर बनी फिल्‍म संजू शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म के जरिए संजय दत्‍त की जिंदगी का हर राज सामने आ रहा है.संजय दत्‍त एक समय पर ड्रग्‍स के बहुत बुरी तरह से शिकार हो गए थे. विदेश में उनका इलाज चला. संजय को सिगरेट की लत बहुत कम उम्र में लगी गई थी. संजय ने एक नेशनल टीवी को बताया था "मेरे पिता से मिलने प्रोड्यूसर्स आते थे. वे अकसर सिगरेट पीकर उसके बट्स बाहर फेंकते थे. इन बट्स को मैं उठाकर नीचे जमीन पर लेटकर पीता था. इसी दौरान एक दिन दत्‍त साहब (संजू के पिता सुनील दत्‍त) ने धुआं निकलते हुए देख लिया. उन्‍होंने झांककर देखा तो मैं सिगरेट पी रहा था. " इसके बाद संजय को सुधारने के लिए उनके पिता सुनील दत्‍त ने उन्‍हें बोर्डिंग स्‍कूल भेज दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement