Advertisement

Film wrap: एयरपोर्ट पर साड़ी में सोनम, जाहन्वी ने श्रीदेवी को ऐसे किया याद

अक्सर एयरपोर्ट पर फंकी और कंफर्ट स्टाइल में नजर आने वाली सोनम कपूर एयरपोर्ट पर पति आनंद आहूजा संग साड़ी लुक में पहुंची. इसके अलावा मदर्स डे के मौके पर जाह्न्वी कपूर ने मां श्रीदेवी के साथ क्ल‍िक की गई एक बचपन की तस्वीर शेयर की. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

अक्सर एयरपोर्ट पर फंकी और कंफर्ट स्टाइल में नजर आने वाली सोनम कपूर एयरपोर्ट पर पति आनंद आहूजा संग साड़ी लुक में पहुंची. इसके अलावा मदर्स डे के मौके पर जाह्न्वी कपूर ने मां श्रीदेवी के साथ क्ल‍िक की गई एक बचपन की तस्वीर शेयर की. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

एयरपोर्ट पर पति आनंद संग साड़ी पहने पहुंचीं सोनम, PHOTOS

Advertisement

अक्सर एयरपोर्ट पर फंकी स्टाइल में नजर आने वाली सोनम कपूर ने शादी के बाद अपने एयरपोर्ट अपीयरेंस से फैन्स को चौंका दिया है. सोनम पति आनंद आहूजा के साथ फ्लोरल प्रिंट साड़ी में एयरपोर्ट पहुंची. अक्सर कंफर्ट और कूल आउटफिट में एयरपोर्ट पर नजर अाने वाली सोनम ने शादी के बाद शायद खासतौर से इस लुक को चुना हो.

मदर्स डे पर जाह्नवी ने मां श्रीदेवी को ऐसे किया याद, PHOTO

मदर्स डे पर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने उनकी याद में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें नन्हीं जाह्नवी अपनी मम्मी के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि जाह्नवी ने इस तस्वीर का कोई कैप्शन नहीं दिया है.तस्वीर में श्रीदेवी और जाह्नवी दोनों ने ही डंगरी पहनी है. श्रीदेवी ब्लैक डंगरी- वाइट टॉप और जाह्नवी ब्लू डंगरी-रेड टॉप में नजर आ रही हैं.

Advertisement

CANNES में दूसरे दिन ऐसा रहा ऐश्वर्या का लुक,PHOTOS

ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स में अपने दूसरे दिन रेड बॉम्बर जैकट, वाइट शर्ट और डार्क ब्लू हाई वेस्ट स्कर्ट में नजर आईं. उनके इस अपीयरेंस में सबसे ज्यादा हाईलाइट उनका जैकेट हो रहा है. उन्होंने बाल अपने हल्के कर्ली रखे थे और ईयररिंग्स पहने थे.

पृथ्वी वल्लभ की लीड जोड़ी ने ऑन स्क्रीन किस करने से किया मना

टीवी शो पृथ्वी वल्लभ के मेकर्स इसके लीड कपल सोनारिका भदौरिया और आशीष शर्मा के बीच एक किसिंग सीन फिल्माने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन दोनों ही एक्टर्स ने यह सीन करने से साफ इनकार कर दिया. एक्टर आशीष को यहां यह सीन गैर जरूरी लगा वहीं सोनारिका इस सीन को करने में कम्फर्टेबल नहीं थीं. सोनी मनोरंजन टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला यह शो गुजराती फिक्शन पृथ्वी वल्लभ से प्रेरित है.

शमशेरा में ये बनेंगी रणबीर की हीरोइन, पहली बार बनेगी जोड़ी!

रणबीर कपूर 'संजू' के बाद 'ब्रहास्त्र' और 'शमशेरा' में नजर आने वाले हैं. 'शमशेरा' में उनके ओपोजिट जो एक्ट्रेस हैं, उनके साथ रणबीर ने कभी काम नहीं किया है. खबरों की माने तो फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर नजर आ सकती हैं. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में वाणी नजर आ सकती हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. वाणी अंतिम बार 'बेफिक्रे' (2016) में नजर आई थीं.

Advertisement

मीडिया से परेशान हुईं सोहा अली खान, कहा- यह ज्यादा हो रहा है

एक्ट्रेस सोहा अली खान मीडिया द्वारा उनकी बेटी इनाया और भतीजे तैमूर को लगातार फॉलो किए जाने से परेशान हो चुकी हैं. सोहा ने कहा- हम समझते हैं कि लोगों से रूबरू होना हमारे काम का हिस्सा है लेकिन यह हमारे लिए है न कि हमारे बच्चों के लिए, इसलिए उन्हें मीडिया द्वारा एक्सपोज करना गलत है. मुझे वाकई ऐसा लगता है कि तैमूर के लिए तो यह बहुत ज्यादा हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement