Advertisement

FilmWrap: क्या रिटायरमेंट लेंगे अमिताभ बच्चन, साध्वी प्रज्ञा के ट्वीट पर भड़का बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन बीते 50 सालों से बॉलीवुड का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं अब अमिताभ बच्चन रिटायर होने के बारे में सोच रहे हैं. वहीं सांसद साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान पर फिल्म इंडस्ट्री से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं.

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो) अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

अमिताभ बच्चन बीते 50 सालों से बॉलीवुड का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं अब अमिताभ बच्चन रिटायर होने के बारे में सोच रहे हैं. वहीं सांसद साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान पर फिल्म इंडस्ट्री से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं. दूसरी तरफ बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला घर के कैप्टन बन गए हैं. जानिए गुरुवार को मनोरंजन जगत में हुईं बड़ी खबरें...

Advertisement

क्या रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं अमिताभ बच्चन, महानायक ने ब्लॉग में किया ये इशारा

अमिताभ बच्चन बीते 50 सालों से बॉलीवुड का हिस्सा बने हुए हैं. सदी के महानायक माने जाने वाले बिग बी ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल से  लगातार बिना किसी ब्रेक काम कर रहे हैं. हालांकि अब बढ़ती उम्र के साथ बिग बी को परेशानियां भी होने लगी हैं. ऐसे में अब अमिताभ बच्चन रिटायर होने के बारे में सोच रहे हैं.

साध्वी प्रज्ञा के ट्वीट पर भड़का बॉलीवुड, डायरेक्टर बोले- उनकी बुद्ध‍ि पर हैरान, कत्ल तो कत्ल है

मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा लोकसभा में नाथूराम गोडसे पर बयान देकर विवादों में फंस गई हैं. साध्वी प्रज्ञा के इस बयान का राजनीतिक पार्टियों ने खूब विरोध किया है. अब इस मामले पर फिल्म इंडस्ट्री से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया ट्वीट, संजय राउत को बताया हनुमान, शरद पवार को चाणक्य

महाराष्ट्र में एक महीने तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अब सरकार बन चुकी है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. हालांकि इससे पहले 1 महीने के दौरान महाराष्ट्र में कई सियासी उतार चढ़ाव भी देखने को मिले. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे भी सुर्खियों में रहे. इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट काफी चर्चा का विषय बन चुका है.

BB 13: सिद्धार्थ शुक्ला बने घर के कैप्टन, ट्विटर पर फैंस ने मनाई खुशी

बिग बॉस 13 में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. घर में सभी प्रतियोगियों की दोस्ती में बदलाव आए हैं और ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला ने भी अपने दोस्त असीम रियाज और आरती सिंह से दूरी बना ली है. सिद्धार्थ की दोस्ती आजकल पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और अन्य लोगों से ज्यादा देखने को  मिल रही है.

नए साल की शुरुआत होगी खौफ के साथ, सामने आया करण जौहर- अनुराग कश्यप की घोस्ट स्टोरीज का फर्स्ट लुक

करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी की सुपर टीम ने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज नाम की फिल्म को रिलीज किया था और अब ये सभी एक और बार साथ में काम कर रहे हैं. ये डायरेक्टर्स की टीम इस  नेटफ्लिक्स के लिए भूतों की कहानियां लाने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement