Advertisement

जेल से अनंत सिंह ने फोन पर दी जान से मारने की धमकी

बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक और लोगों के बीच 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित अनंत सिंह इन दिनों फिर चर्चा में हैं. पटना के बेउर जेल में बंद अनंत सिंह ने फोन पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में पीरबहोर थाना में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

निर्दलीय विधायक अनंत सिंह निर्दलीय विधायक अनंत सिंह
मुकेश कुमार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक और लोगों के बीच 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित अनंत सिंह इन दिनों फिर चर्चा में हैं. पटना के बेउर जेल में बंद अनंत सिंह ने फोन पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में पीरबहोर थाना में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, विधायक अनंत सिंह और राजू सिंह ठेकेदार के बीच लंबे अरसे से विवाद चलता आ रहा है. उसी विवाद को लेकर अनंत सिंह ने बेउर जेल से राजू सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी. राजू सिंह भी जेल की सलाखों के पीछे है, लेकिन जेल प्रशासन ने उसके इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच में भर्ती करा रखा है.
 
इस मामले में राजू सिंह ने पीरबहोर थाना में अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि राजू सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
 
बताते चलें कि अनंत सिंह पर करीब ढाई दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. इनमें कत्ल, अपहरण, फिरौती, डकैती और बलात्कार जैसे तमाम संगीन मामले शामिल हैं. अकेले सिर्फ बिहार के बाढ़ थाने में ही कुल 23 संगीन मामले दर्ज हैं. ये बात दीगर है कि अनंत सिंह अपने रसूख से इनमें से कई मामलों में बरी हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement