Advertisement

दिल्ली: जब इबादत से दहक उठा चर्च, सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में मदर मैरी मंदिर के बाहर लगी आग

दिल्ली के दिल में बसे सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल के मदर मैरी मंदिर के बाहर लोग शनिवार शाम से मोमबत्ती जलाकर पूजा और प्रार्थना कर रहे थे. मंदिर के बाहर अचानक आग लग गई.

 मदर मेरी मंदिर के बाहर लगी आग मदर मेरी मंदिर के बाहर लगी आग
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

यीशु के जन्मदिन की रात यानी क्रिसमस की रात को जब लोग जश्न मना रहे थे तभी एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. दिल्ली के दिल में बसे सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल के मदर मैरी मंदिर के बाहर लोग शनिवार शाम से मोमबत्ती जलाकर पूजा और प्रार्थना कर रहे थे. मंदिर के बाहर अचानक आग लग गई.

दरअसल एक लोहे की टेबल पर लोग कैंडल जलाकर अपनी मनोकामना पूरी करने की गुहार लगा रहे थे. जैसे जैसे यीशु के जन्म का समय करीब आया वैसे वैसे चर्च में लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी. जिसकी वजह से टेबल पर ज़रुरत से ज्यादा मोमबत्ती होने से मोम तेज़ी से पिघलने लगा. देखते ही देखते टेबल पर फैले मोम ने आग पकड़ ली.

Advertisement

आग रात करीब 12.50 बजे लगी. आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही सेकेंड में पूरी लोहे की टेबल आग की चपेट में आ गई. आग फैलने की वजह से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का मच गई. चर्च में मौजूद दिल्ली पुलिस ने मंदिर के बहार के इलाके को खाली करवाया और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. हालांकि इस आग से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ और आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement