Advertisement

PMO के कमरा नंबर 242 के AC में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

एसपीजी के इंस्पेक्टर ने दिल्ली फायर सर्विस को आग की जानकारी दी. करीब एक घंटे के बाद दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि इस आग में पीएमओ के किसी आधिकारिक दस्तावेजों में आग लगी है या नहीं ये जांच के बाद पता चलेगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय (फाइल) प्रधानमंत्री कार्यालय (फाइल)
नंदलाल शर्मा/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

बेहद सुरक्षित माने जाने वाले प्रधानमंत्री कार्यालय में बीती रात आग लग गई. आग PMO के दूसरी मंजिल पर मौजूद कमरा नंबर 242 में लगी. फायर अधिकारी के मुताबिक आग 3:35 बजे लगी थी. आग की शुरुआत कमरे में लगे एसी से लगनी शुरू हुई थी. उसके बाद कमरे में धुंआ भर गया.

एसपीजी के इंस्पेक्टर ने दिल्ली फायर सर्विस को आग की जानकारी दी. करीब एक घंटे के बाद दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि इस आग में पीएमओ के किसी आधिकारिक दस्तावेजों में आग लगी है या नहीं ये जांच के बाद पता चलेगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग काबू पा लिया. आग से हुए नुकसान का अभी तक अंदाजा नहीं लग पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement